जमुई: बिहार के जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना (Khaira police station under Jamui district) क्षेत्र के हडियाडीह गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या (Youth commits suicide in Jamui) कर ली. मृतक की पहचान झाझा प्रखंड के बैजला पंचायत अंतर्गत पोक्सा गांव निवासी इंद्रदेव गोस्वामी का पुत्र विजय गोस्वामी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक अपने ननिहाल खैरा प्रखंड के हडियाडीह गांव में रह रहा था. शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे के करीब युवक अपने ननिहाल में सोकर उठा और वह पास स्थित मामा के खेत में बने पंपसेट रूम में चला गया. वहां उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
शादी को लेकर भी था परेशान: बताया जाता है कि मृतक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज था. कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. बताया जाता है कि वह अपनी शादी को लेकर परेशान रहता था. कई बार उसकी शादी लगकर टूट गई थी. इससे वह काफी परेशान रहता था. आशंका जतायी जा रही है कि इस परेशानी के कारण उसने आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाने के बाद जांच में जुट गए.
ये भी पढ़ें: नालंदा में युवक ने जहर खाकर दी जान, घर में मचा कोहराम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP