जमुई: जिले के पतौना गांव में पानी की समस्या मुंह बाए खड़ी है. अभी गर्मी आई नहीं है और पानी की किल्लत जोर पकड़ रहा है. हालत ये है कि यहां के लोगों को पीने योग्य पानी के लिये रोज गहरे नदी में नीचे उतर कर गड्ढा खोदकर पानी निकालना पड़ता है.
जिले में कई जगहों पर गर्मी की आहट,पानी की किल्लत लगातार दिख रही है. जिन बच्चों के हाथों में किताब और कलम होना चाहिए. इस उम्र में उनके हाथों में पानी के बर्तन है. उन्हें आज बस इस बात की चिंता है की उनके और उनके घर वालों की प्यास कैसे बुझेगी. लिहाजा ये मासूम रोज पानी की खोज में निकल जाते हैं ताकि ये अपना और अपने परिवार की प्यास बुझा सकें.
हालात इतने खराब हैं कि स्कूली बच्चे नदी में गड्ढा खोदकर पानी निकालते हैं. दरअसल,जमुई जिले के पतौना गांव में पानी की इतनी समस्या है की यहां के लोगों को पानी की खोज में रोज गहरी नदी में गड्ढा खोदना पड़ता है. ये तब की तस्वीर है जब गर्मी की प्रचंड तपिश ना के बराबर है. अभी तो सिर्फ गर्मी की आहट भर है.
लोगों को हो रही है काफी परेशानी
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पतौना में लगातार मीडिया के हस्तक्षेप के बाद दो चापाकल तो लगाये गये,लेकिन वो भी नाकाफी हैं. लगाए गये दो चापाकल में से एक ने तो 10 दिन बाद से ही पानी देना बंद कर दियाऔर दूसरा चापाकल दम तोड़ने के कगार पर है. ऐसे में लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है.