जमुई: जिले में बढ़ती पानी की किल्लत से जनजीवन बेहाल है. टैंकर के सहारे ग्रामीण प्यास बुझाने को मजबूर हैं. दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मझवे गांव का तालाब पूरी तरह सूख चुका हैं. ऐसे में ग्रामीणों के सामने पीने योग्य पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. अब ऐसे में बच्चे कहने लगे हैं कि नीतीश चाचा पानी तो दे दो.
नहीं हुआ बोरिंग
जमुई जिले के मंझवे पंचायत के वार्ड नंबर 5 में लोगों को पानी पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण देवेन्द्र ने बताया कि सरकार की ओर से बोरिंग की बात की गई थी. लोकिन, अब तक बोरिंग नहीं की है. उन्होंने कहा कि यहां के विधायक और सांसद सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं.
ग्रामीणों की समस्या
ग्रामीण कमला देवी कहती हैं कि प्रशासनिक कोशिश फिलहाल नाकाम है. गांव में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए दूसरों से पानी उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है. बाद में जब पानी आ जाए तो वापस लौटाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पानी नहीं होने के कारण रिश्तेदार आने से इनकार कर देते हैं.
डॉक्टर ने दी सलाह
इस संबंध में सिविल सर्जन श्याम मोहन दास ने कहा कि इस इलाके में जो पानी आता है है. वो पीने के लायक नहीं है. दूषित पानी पीने से और जोड़ों का दर्द होने की आशंका बढ़ जाती है. इसके साथ ही शरीर में सबसे ज्यादा बीमारी पानी की समस्या से ही होती है.
टैंकर से मिल रहा पानी
इस प्रचंड गर्मी के बीच हो रही पानी की भीषण किल्लत को लेकर पीएचडी विभाग के पदाधिकारी इंदु भूषण से बात की गई. उन्होंने कहा कि मंझवे गांव में पानी का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. जबकि जल आपूर्ती को इस बात की सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों को लगातार टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा है.
डीएम ने दिया आश्वासन
जिला प्रशासन धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वार्ड संख्या 5 में हो रही समस्या को देखते हुए कि टैंकर से पानी मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. जो भी हैंडपंप खराब हैं, उसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा. डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही लोगों की समस्या दूर कर दी जाएगी.
यहां के ये हैं सांसद
बता दें कि पिछले 5 सालों से यहां के चिराग पासवान सांसद हैं. जबकि यहां के विधायक आरजेडी के विजय प्रकाश है. बावजूद ग्रामीणों की समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है. सरकार की ओर से चलाई जा रही नल जल योजना भी मुश्किल से लोगों तक पहुंच पा रही है.