ETV Bharat / state

जमुईः RTPS काउंटर पर उमड़ रही लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग पर नहीं दिया जा रहा ध्यान - Violation of social distancing in Jamui

आरटीपीएस काउंटर पर आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़ उमड़ रही है. जिससे यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि लाइन में सभी लोगों की एंट्री भी नहीं हो पाती है.

jamui
jamui
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:59 PM IST

जमुईः जिला मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां नियम का पालन कराने वाला कोई नहीं है. जबकी यह कार्यालय डीएम और एसपी आवास से चंद मीटर की दूरी पर अवस्थित है. काउंटर पर आवेदन देने वालों की भीड़ सुबह 7 बजे से ही लगने लगती है. जबकि काउंटर 10 बजे के बाद खुलता है.

उमड़ रहा लोगों का हुजूम
आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. आवेदकों की भीड़ इतनी रहती है कि दिनभर खड़ा रहने के बाद भी सभी की एंट्री नहीं हो पाती है. कई लोगों को दूसरे दिन फिर से आना पड़ता है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक गार्ड भी लगाया गया है. लेकिन लोगों को संभालने के लिए वह नाकाफी साबित हो रहा है.

jamui
आरटीपीएस काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार करती लड़कियां

नहीं हो पाता दो गज की दूरी का पालन
लाइन में अपनी बारी के इंतजार में खड़े आवेदकों ने कहा कि इतनी भीड़ में दो गज की दूरी बनाए रख पाना संभव नहीं होता है. ऐसे में संक्रमण का भी खतरा रहता है. लेकिन मजबूरी में लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इतनी मशक्कत के बाद आज एंट्री हो जाएगी यह जरूरी है. यदि आज एंट्री नहीं हुई तो कल फिर से आना होगा.

देखें रिपोर्ट

'सभी की होती है एंट्री'
वहीं, आरटीपीएस काउंटर पर तैनात एक्सक्यूटिव असिस्टेंट शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भीड़ इतनी ज्दाया होती है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि जितने लोग लाइन में खड़े रहते हैं, सभी की एंट्री कर दी जाती है. ताकि उन्हें दोबारा नहीं आना पड़े.

जमुईः जिला मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां नियम का पालन कराने वाला कोई नहीं है. जबकी यह कार्यालय डीएम और एसपी आवास से चंद मीटर की दूरी पर अवस्थित है. काउंटर पर आवेदन देने वालों की भीड़ सुबह 7 बजे से ही लगने लगती है. जबकि काउंटर 10 बजे के बाद खुलता है.

उमड़ रहा लोगों का हुजूम
आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. आवेदकों की भीड़ इतनी रहती है कि दिनभर खड़ा रहने के बाद भी सभी की एंट्री नहीं हो पाती है. कई लोगों को दूसरे दिन फिर से आना पड़ता है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक गार्ड भी लगाया गया है. लेकिन लोगों को संभालने के लिए वह नाकाफी साबित हो रहा है.

jamui
आरटीपीएस काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार करती लड़कियां

नहीं हो पाता दो गज की दूरी का पालन
लाइन में अपनी बारी के इंतजार में खड़े आवेदकों ने कहा कि इतनी भीड़ में दो गज की दूरी बनाए रख पाना संभव नहीं होता है. ऐसे में संक्रमण का भी खतरा रहता है. लेकिन मजबूरी में लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इतनी मशक्कत के बाद आज एंट्री हो जाएगी यह जरूरी है. यदि आज एंट्री नहीं हुई तो कल फिर से आना होगा.

देखें रिपोर्ट

'सभी की होती है एंट्री'
वहीं, आरटीपीएस काउंटर पर तैनात एक्सक्यूटिव असिस्टेंट शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भीड़ इतनी ज्दाया होती है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि जितने लोग लाइन में खड़े रहते हैं, सभी की एंट्री कर दी जाती है. ताकि उन्हें दोबारा नहीं आना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.