ETV Bharat / state

पुलिस ने दिखाई सुस्ती तो ग्रामीणों ने किया समाहरणालय का घेराव, कहा- हत्यारे को जल्द फांसी दो - dm office

कई दिन गुजर जाने के बाद भी जब पुलिस ने हत्या के मामले में कोई छानबीन नहीं की तो आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने समाहरणालय का घेराव कर दिया.

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 3:25 PM IST

जमुईःहत्यारे को फांसी देने कीमांग कोलेकर सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणमृतक के परिजन के साथसमाहरणालय पहुंचे. जहां लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले की छानबीन नहीं कर रही है.

दरअसल, बीते 16 मार्च को बसबुटिया जंगल में पेड़ से लटका शव मिला था. लेकिन अपराधी अब भी पुलिस कीगिरफ्त से बाहर है. जिसकी वजह से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणोंने परिजन के साथ समाहरणालय का धेराव किया. ये लोग समाहरणालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. साथ ही एसपी से मिलकरकार्रवाई की गुहार लगाना चाह रहे थे.

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

मृतक की मां का आरोप
मृतक की मां और ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस कारवाई नहीं कर रही है.दोषी खुलेआम घूम रहेहैं. धमकी दे रहेहैं.धटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसलिए एसपी से मिलकर कारवाई के लिए गुहार लगाने पहुंचे हैं.

क्या है मामला
मालूम हो कि सिमुलतला क्षेत्र के एक युवक अरूण यादवग्राम तदवरिया थाना चंद्रमंडी की हत्या कर एक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका दिया गया था. धटना के बाद मृतक की मां नेचंद्रमंडी थाने में कांड संख्या 29/19 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया था.

जमुईःहत्यारे को फांसी देने कीमांग कोलेकर सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणमृतक के परिजन के साथसमाहरणालय पहुंचे. जहां लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले की छानबीन नहीं कर रही है.

दरअसल, बीते 16 मार्च को बसबुटिया जंगल में पेड़ से लटका शव मिला था. लेकिन अपराधी अब भी पुलिस कीगिरफ्त से बाहर है. जिसकी वजह से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणोंने परिजन के साथ समाहरणालय का धेराव किया. ये लोग समाहरणालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. साथ ही एसपी से मिलकरकार्रवाई की गुहार लगाना चाह रहे थे.

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

मृतक की मां का आरोप
मृतक की मां और ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस कारवाई नहीं कर रही है.दोषी खुलेआम घूम रहेहैं. धमकी दे रहेहैं.धटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसलिए एसपी से मिलकर कारवाई के लिए गुहार लगाने पहुंचे हैं.

क्या है मामला
मालूम हो कि सिमुलतला क्षेत्र के एक युवक अरूण यादवग्राम तदवरिया थाना चंद्रमंडी की हत्या कर एक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका दिया गया था. धटना के बाद मृतक की मां नेचंद्रमंडी थाने में कांड संख्या 29/19 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया था.

Intro:जमुई आज समाहरणालय पर सैंकड़ो महिला पुरूष ने किया प्रदर्शन हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे


Body:जमुई " हत्यारे को फांसी दो मांग के साथ सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण सहित मृतक के परिजन ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन "

जमुई बीते 16 मार्च बसबुटिया जंगल में पेड़ से लटका शव मिला था आज तक अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों सहित मृतक के परिजन ने आज समाहरणालय पहुंचकर धेराव किया समाहरणालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे एसपी से मिलकर आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाना चाह रहे थे

जानकारी के अनुसार सिमुलतला क्षेत्र के एक युवक अरूण यादव पिता कुलदेव यादव ग्राम तदवरिया थाना चंद्रमंडी की हत्या कर उसके शव को बसबुटिया जंगल में एक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका दिया गया था धटना के बाद मृतक की मां के द्वारा चंद्रमंडी थाने में कांड संख्या 29/19 में प्राथमिकी दर्ज करा कर मृतक अरूण यादव के पिता कुलदेव यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों को नामजद किया गया था

मृतक की मां और ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस कारवाई नहीं कर रही है और दोषी खुलेआम धुम रहा है धमकी दे रहा है धटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है इसलिए एसपी से मिलकर कारवाई के लिए गुहार लगाने पहुंचे

वाइट ----- मृतक की मां
वाइट --- आक्रोशित ग्रामीण

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई जानकारी के अनुसार बीते 16 मार्च को जंगल में पेड़ से लटका एक युवक का मिला था शव अपराधी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.