ETV Bharat / state

जमुई: बिजली मुहैया करवाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विद्युत विभाग को लिखा पत्र - जमुई में विरोध प्रदर्शन

झाझा प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत करमा गांव में लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि गांव में करीब आधा दर्जन घरों में अभी तक बिजली का मीटर नहीं लगाया गया है.

protest for electricity connection in jamui
protest for electricity connection in jamui
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:16 PM IST

जमुई (झाझा): जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत करमा गांव में लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि गांव में करीब आधा दर्जन घरों में अभी तक बिजली का मीटर नहीं लगाया गया है. जिसके कारण अभी तक उन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पाया है. इसके लिए लोगों ने विद्युत विभाग को पत्र भी लिखा.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वर्ष 2013 से वो लोग घर बनाकर रह रहे हैं. लेकिन अभी तक उनके घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूर होकर लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रही है.

विद्युत विभाग को लिखा पत्र
लोगों ने कहा कि घरों में मीटर लगाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भी किया था. जिसमें चार व्यक्ति के नाम से मीटर लगाने का नाम भी पारित हो गया. लेकिन बिजली का पोल घर के समीप नहीं होने के कारण विधुत विभाग के कर्मी मीटर लेकर वापस लौट गए. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग झाझा के सहायक विधुत अभियंता को पत्र लिखते हुए अपनी समस्याएं बतायी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से घरों में मीटर लगाकर जल्द से जल्द बिजली मुहैया करवाने की मांग की है.

जमुई (झाझा): जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत करमा गांव में लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि गांव में करीब आधा दर्जन घरों में अभी तक बिजली का मीटर नहीं लगाया गया है. जिसके कारण अभी तक उन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पाया है. इसके लिए लोगों ने विद्युत विभाग को पत्र भी लिखा.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वर्ष 2013 से वो लोग घर बनाकर रह रहे हैं. लेकिन अभी तक उनके घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूर होकर लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रही है.

विद्युत विभाग को लिखा पत्र
लोगों ने कहा कि घरों में मीटर लगाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भी किया था. जिसमें चार व्यक्ति के नाम से मीटर लगाने का नाम भी पारित हो गया. लेकिन बिजली का पोल घर के समीप नहीं होने के कारण विधुत विभाग के कर्मी मीटर लेकर वापस लौट गए. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग झाझा के सहायक विधुत अभियंता को पत्र लिखते हुए अपनी समस्याएं बतायी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से घरों में मीटर लगाकर जल्द से जल्द बिजली मुहैया करवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.