जमुई(झाझा): विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. लगातार जिले के वरीय पदाधिकारी से लेकर स्थानीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों का और अद्र् सैनिक बल के ठहराव स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के खैरन गांव के लोगों ने अपने ही गांव में ही बूथ बनाये जाने को लेकर बीडीओ दीपेश कुमार को आवेदन दिया.
परेशानियों का करना पड़ता हैं सामना
प्रखंड क्षेत्र के खैरन गांव से प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण बैजनाथ यादव, दिनेश यादव, शंभू ठाकुर, शंकर ठाकुर, विजय यादव, सुभाष कुमार, राजेश यादव ने बीडीओ को आवेदन देते हुये बताया कि हमलोगों को लगभग छह किलोमीटर जंगली रास्ते से होकर कठबजरा में मतदान करने के लिये जाना पड़ता है. जिससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
ग्रामीणों ने बूथ बनाने की मांग की
ग्रामीणों ने बताया कि बूथ जाने के लिये हमलोगों को जंगली रास्ते से गुजरना पड़ता है. जंगली रास्ता और लंबी दूरी होने के कारण कई महिला, बुजुर्ग मतदाता मतदान करने के लिये बूथ पर नहीं पहुंच पाते है. इसलिये हमलोग पदाधिकारी को आवेदन देकर नया प्राथमिक विधालय पूर्वी खैरन में बूथ बनाने की मांग की है.