जमुई: जिले में परिवहन विभाग ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में 14 वाहन को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जब्त किया है. जिसमे 13 स्कूली बस और एक ट्रक है. वहीं, इस वाहन चेकिंग अभियान में डीटीओ रवी कुमार, एमभीआई राजेश रंजन, मोबाइल शेलेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
वाहन चेकिंग अभियान में स्कूली वाहन जब्त
डीटीओ रवि कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई नियम को सरजमी पर लाने के लिए शहर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि इस अभियान में काफी सफलता भी मिल रही है. शहर के कई नामचीन स्कूल के वाहन को पकड़ा गया है. वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारीयों का यह भी कहना है कि कुछ स्कूल बस में आपातकालीन खिड़की, जीपीएस, मेडिकल कीट कुछ भी नहीं पाया गया है.
वाहनों की कागजात में काफी त्रुटि
जानकारी के अनुसार चेकिंग अभियान में सभी गाड़ीयों की कागजात की जांच की जा रही है. वहीं, वाहन चेकिंग को दौरान वाहनों की कागजात में काफी त्रुटि देखी गई है.
बताया जाता है कि प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी से मिलकर समय की मांग किया था. जिलाधिकारी ने भी कुछ समय की मोहलत दिया . लेकिन स्कूल प्रबंधक ने गाडी का पेपर ठीक करावाया .जिसके कारण स्कूल के वाहन को परिवहन विभाग ने जब्त किया है. वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारीयों का यह भी कहना है कि कुछ स्कूल बस में आपातकालीन, खिड़की, मेडिकल कीट कुछ नहीं पाया गया है.