जमुईः जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. हथियार के बल पर आए दिन लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में हथियाबंद 6 बदमाश खाद व्यापारी और उसके बेटे से लूटपाट के बाद अपहरण की नाकाम कोशिश की.
हो-हल्ला होने पर पास के ग्रामीणों ने घटना का विरोध किया. लोगों ने खदेड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि बाकि के 5 अपराधी भागने में कामयाब रहे.
टाउन थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पुरा मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई लखीसराय मार्ग का है. यहां मनियड्डा और मिसिरमनियड्डा के बीच मुरकट्टा आहर के बाद बदमाशों ने मिसिरमनियड्डा गांव निवासी सत्येंद्र नारायण और उनके बेटे शांतनु को रोक लिया. दोनों मनियडडा चौक स्थित अपने खाद दुकान से बाइक से घर लौट रहे थे. बदमाशों ने उनके पास से 47 हजार रुपए लूट लिए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची वारदात में शामिल बदमाश को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. अपराधी की पहचान मिसिरमनियड्डा गांव निवासी गौतम मांझी के रूप में हुई है. पुलिस उससे पुछताछ कर रही है.