जमुई(झाझा): जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक रेलकर्मी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी गई. मामला झाझा सिमुलतला मुख्य रेलखंड के घोरपाड़न हाॅल्ट के पास की है.
जानकारी अनुसार घोरपाड़न हाॅल्ट के ट्रेकमेन पद पर कार्यरत कर्मी प्रदीप कुमार ठाकुर अपने सहयोगी मनीष कुमार के साथ ट्रेक की जांच कार्य करते हुये हाॅल्ट से महज 200 मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था, तभी डाउन मेन लाईन के पोल संख्या 354/10-12 के पास दर्जनभर नकाबपोश अपराधी रास्ता रोकते हुये रेलकर्मी प्रदीप के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमे उसका बाॅया हाथ टूट गया.
सहयोगी ने स्टेशन प्रबंधक को तुरंत दी सूचना
इधर प्रदीप के साथ उसके एक अन्य सहयोगी रेलकर्मी बदमाशों के चंगुल से किसी तरह से बचकर निकला और भागकर तुंरत इस बात की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने तुरंत इस बात की जानकारी झाझा जीआरपी को दिया.
घायल का पुलिस ने करवाया इलाज
मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल रेलकर्मी एवं उनके सहयोगी को तुरंत झाझा जीआरपी थाना लाया. फिर पुलिस ने घायल का इलाज अस्पताल में करवाया. इधर जीआरपी ने दोनों रेलकर्मी से घटना की पूरी जानकारी लेते हुये मामला दर्ज किया.
रेलकर्मी के बयान पर मामला दर्ज
झाझा जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों रेलकर्मी के द्वारा आवेदन में दिये गये बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना से संबंधित हर बिंदुओ पर पुलिस छानबीन में जुट चुकी है. इधर घटना के बाद दोनों रेलकर्मी के अलावे घोरपाड़न हाॅल्ट के पास कार्यरत अन्य रेलकर्मी भी काफी दहशत में है.