ETV Bharat / state

जमुई: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 12 लोग जख्मी - जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट

जमुई जिले के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:27 PM IST

जमुई: जिले के चन्द्रमंडीह थाना अंतर्गत धमनियां गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में नौ एक ही पक्ष के बताए जा जा रहे हैं. घटना के बाद जख्मी लोगों को ईलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों पक्षों के 12 लोग हुए हैं जख्मी
एक पक्ष के सीताराम दास औक राजेन्द्र दास ने बताया कि वे लोग अपने जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान गोतिया के बालदेव दास , सुरेश दास, श्यामसुंदर दास, जालो दास, सुदामा दास एवं उसके पक्ष के अन्य लोग अचानक लाठी, रॉड, टांगी, फरसा, कुदाल आदि लेकर वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट एवं हो हल्ला की आवाज सुनकर जब उन्हें बचाने उनके पक्ष के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो वे लोग उनलोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिए. इस घटना में एक पक्ष के सीताराम दास, इतवारी दास, बासमती देवी, सुरेन्द्र कुमार दास, बिशुनदेव दास, राजेन्द्र दास, संजू कुमारी, कोमल कुमारी, लक्ष्मण दास जख्मी हो गए.

गंभीर रूप से घायल लोगों को किया गया रेफर
घटना के दोनों पक्षों के लोग चन्द्रमंडीह थाना पहुंचे और चन्द्रमंडीह पुलिस को घटना की जानकारी दी. चन्द्रमंडीह पुलिस ने सभी जख्मी को ईलाज के लिये चकाई रेफरल अस्पताल भेज दिया, जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
घटना में दुसरे पक्ष के तीन लोग के भी जख्मी होने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में सीताराम दास पक्ष के द्वारा दुसरे पक्ष के लोगों पर टांगी, फरसा, रॉड, लाठी आदि से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया है. इस संबंध में चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एक पक्ष द्वारा प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

जमुई: जिले के चन्द्रमंडीह थाना अंतर्गत धमनियां गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में नौ एक ही पक्ष के बताए जा जा रहे हैं. घटना के बाद जख्मी लोगों को ईलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों पक्षों के 12 लोग हुए हैं जख्मी
एक पक्ष के सीताराम दास औक राजेन्द्र दास ने बताया कि वे लोग अपने जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान गोतिया के बालदेव दास , सुरेश दास, श्यामसुंदर दास, जालो दास, सुदामा दास एवं उसके पक्ष के अन्य लोग अचानक लाठी, रॉड, टांगी, फरसा, कुदाल आदि लेकर वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट एवं हो हल्ला की आवाज सुनकर जब उन्हें बचाने उनके पक्ष के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो वे लोग उनलोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिए. इस घटना में एक पक्ष के सीताराम दास, इतवारी दास, बासमती देवी, सुरेन्द्र कुमार दास, बिशुनदेव दास, राजेन्द्र दास, संजू कुमारी, कोमल कुमारी, लक्ष्मण दास जख्मी हो गए.

गंभीर रूप से घायल लोगों को किया गया रेफर
घटना के दोनों पक्षों के लोग चन्द्रमंडीह थाना पहुंचे और चन्द्रमंडीह पुलिस को घटना की जानकारी दी. चन्द्रमंडीह पुलिस ने सभी जख्मी को ईलाज के लिये चकाई रेफरल अस्पताल भेज दिया, जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
घटना में दुसरे पक्ष के तीन लोग के भी जख्मी होने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में सीताराम दास पक्ष के द्वारा दुसरे पक्ष के लोगों पर टांगी, फरसा, रॉड, लाठी आदि से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया है. इस संबंध में चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एक पक्ष द्वारा प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.