ETV Bharat / state

जमुई: सड़क पर पड़े घायल बुजुर्ग की टोटो चालक ने की मदद, पहुंचाया अस्पताल - टोटो चालक ने की मदद

जमुई में एक टोटो चालक ने 60 वर्षीय धायल बुजुर्ग की मदद की है. बुजुर्ग का पैर पुरी तरह से कुचला हुआ था. टोटो चालक पवन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

toto driver helped old man
toto driver helped old man
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:33 PM IST

जमुई: लखीसराय-जमुई मार्ग पर सरारी के पास सड़क पर गंभीर रूप से धायल एक बुजुर्ग की टोटो चालक ने मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया. धटना लगभग शाम 5 बजे की है. धायल बुजुर्ग कई घंटों से जमीन पर दर्द से कराह रहा था. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. आस-पास के लोग भी मूकदर्शक बन कर सिर्फ देखते रहे.

ये भी पढ़ें: लखीसरायः बुजुर्ग को पीटने के बाद तेजाब डालकर मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

किसी ने नहीं की मदद
इसी बीच सरारी गांव का 20 वर्षीय युवक पवन कुमार, जो टोटो चलाता है और टोटो रिपेयरिंग का भी काम करता है, वह वहां पहुंचा. युवक की दुकान जमुई इस्लामनगर में है. पवन ने बताया कि गांव से निकलकर सड़क पर पहुंचा तो देखा कि सड़क किनारे एक धायल बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे. अगल-बगल परवल के बोरे बिखरे पड़े थे. कुछ लोग देख रहे थे, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. बुजुर्ग का पैर पुरी तरह से कुचला हुआ था.

toto driver helped old man
टोटो चालक पवन ने की मदद

"मैंने एम्बुलेंस वाले को फोन किया. लेकिन धंटों बीत जाने पर भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचा. जिसके बाद मैंने अकेले धायल बुजुर्ग को उठाकर टोटो में बैठाना चाहा. लेकिन उन्हें उठा नहीं पाया. तभी पुलिस की एक पेट्रोलिंग वाहन वहां पहुंची. जिसके बाद जवानों के साथ मिलकर टोटो में धायल को बैठाया और जमुई सदर अस्पताल ले गया और वहां खुद से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया"- पवन कुमार, टोटो चालक

पवन ने पहुंचाया अस्पताल
पवन कुमार ने बताया कि यहां भी स्ट्रेचर पर बुजुर्ग धंटों दर्द से कराहता रहा. लेकिन कोई डॉक्टर, कंपाउंडर या नर्स ने धायल को नहीं देखा. जिसके बाद पवन ने ईटीवी भारत के संवाददाता को इसकी सूचना दी. काफी देर बाद सूचना मिलने पर सिविल सर्जन ने तुरंत संज्ञान लिया और धायल का इलाज शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें: लाख कोशिशों के बाद भी न मिला एम्बुलेंस, बीमार पत्नी को ठेला पर लेकर अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग

परिजनों को दी सूचना
धायल फिलहाल पूरी बात नहीं बता पा रहा है. लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार बुजुर्ग लखीसराय जिले के मेदनीचौकी क्षेत्र का रहने वाला है. वह जमुई से परवल लेकर ऑटो से आ रहे थे. लेकिन धायल होने के बाद बीच सड़क पर छोड़कर ऑटो चालक फरार हो गया. पवन ने बताया कि धायल बुजुर्ग के पास से एक डायरी मिली है, उसमें मिले नंबर पर सूचना दे दी गई है. लेकिन अभी तक कोई परिवार वाला नहीं पहुंचा है. बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर है.

जमुई: लखीसराय-जमुई मार्ग पर सरारी के पास सड़क पर गंभीर रूप से धायल एक बुजुर्ग की टोटो चालक ने मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया. धटना लगभग शाम 5 बजे की है. धायल बुजुर्ग कई घंटों से जमीन पर दर्द से कराह रहा था. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. आस-पास के लोग भी मूकदर्शक बन कर सिर्फ देखते रहे.

ये भी पढ़ें: लखीसरायः बुजुर्ग को पीटने के बाद तेजाब डालकर मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

किसी ने नहीं की मदद
इसी बीच सरारी गांव का 20 वर्षीय युवक पवन कुमार, जो टोटो चलाता है और टोटो रिपेयरिंग का भी काम करता है, वह वहां पहुंचा. युवक की दुकान जमुई इस्लामनगर में है. पवन ने बताया कि गांव से निकलकर सड़क पर पहुंचा तो देखा कि सड़क किनारे एक धायल बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे. अगल-बगल परवल के बोरे बिखरे पड़े थे. कुछ लोग देख रहे थे, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. बुजुर्ग का पैर पुरी तरह से कुचला हुआ था.

toto driver helped old man
टोटो चालक पवन ने की मदद

"मैंने एम्बुलेंस वाले को फोन किया. लेकिन धंटों बीत जाने पर भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचा. जिसके बाद मैंने अकेले धायल बुजुर्ग को उठाकर टोटो में बैठाना चाहा. लेकिन उन्हें उठा नहीं पाया. तभी पुलिस की एक पेट्रोलिंग वाहन वहां पहुंची. जिसके बाद जवानों के साथ मिलकर टोटो में धायल को बैठाया और जमुई सदर अस्पताल ले गया और वहां खुद से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया"- पवन कुमार, टोटो चालक

पवन ने पहुंचाया अस्पताल
पवन कुमार ने बताया कि यहां भी स्ट्रेचर पर बुजुर्ग धंटों दर्द से कराहता रहा. लेकिन कोई डॉक्टर, कंपाउंडर या नर्स ने धायल को नहीं देखा. जिसके बाद पवन ने ईटीवी भारत के संवाददाता को इसकी सूचना दी. काफी देर बाद सूचना मिलने पर सिविल सर्जन ने तुरंत संज्ञान लिया और धायल का इलाज शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें: लाख कोशिशों के बाद भी न मिला एम्बुलेंस, बीमार पत्नी को ठेला पर लेकर अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग

परिजनों को दी सूचना
धायल फिलहाल पूरी बात नहीं बता पा रहा है. लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार बुजुर्ग लखीसराय जिले के मेदनीचौकी क्षेत्र का रहने वाला है. वह जमुई से परवल लेकर ऑटो से आ रहे थे. लेकिन धायल होने के बाद बीच सड़क पर छोड़कर ऑटो चालक फरार हो गया. पवन ने बताया कि धायल बुजुर्ग के पास से एक डायरी मिली है, उसमें मिले नंबर पर सूचना दे दी गई है. लेकिन अभी तक कोई परिवार वाला नहीं पहुंचा है. बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.