जमुई: जिले के लोगों ने भी दीप जलाकर कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर एकता का संदेश दिया. आपको बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल को अपने संबोधन में देशवासियों से इसकी अपील की थी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की चपेट में पूरा विश्व है. वहां, देश में इसके प्रभाव को कम करने के लिए पीएम ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. जो 14 अप्रैल को खत्म होगा.
दीप जलाकर दिया एकता का संदेश
लोगों ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे से अपना 9 मिनट का बहुमूल्य समय देते हुए दीये जलाए और एकजुटता का परिचय दिया. इस दौरान जिले के महाराजगंज पुरानी बाजार थाना चौक महिसोड़ी सहित दूसरे इलाके में भी दीपक जलाए गए. इस दौरान नजारा ऐसा था मानो दिवाली आ गई हो. वहीं, कुछ लोगों ने इस दौराने पटाखे भी छोड़े. इसतरह सबने मिलकर एकजुटता का संदेश दिया.