जमुई: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इसको लेकर बीडीओ ने 22 आवास सहायकों से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. इन सहायकों को पत्र लिखकर जल्द जवाब देने को कहा गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में घपला
दरअसल, जिले में चकाई प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर 50 फीसदी से भी कम राशि मुहैया करायी गई है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी की बात सामने आ रही है. इस पर सांसद चिराग पासवान ने भी गंभीर आपत्ति जताते हुए मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. कई लाभुकों ने भी आवास सहायकों पर बेवजह परेशान करने और समय पर आवास की राशि का हस्तांतरण खाते में नहीं करवाने का आरोप लगाया था. इसके बाद बीडीओ सुनील कुमार चांद ने प्रखंड के 22 सहायकों से जवाब मांगा है. हालांकि इसके बाद से ही प्रखंड कार्यालय में हलचल मच गया है.
बीडीओ ने मांगा आवास सहायकों से जवाब
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि उन सभी को एक पत्र लिखकर पूछा गया है कि 'कर्तव्य हीनता के आरोप में क्यों नहीं आपको सेवा से हटा दिया जाए'. उन्होंने कहा कि यदि जवाब आने के बाद भी आवास सहायक के कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो, उनके सेवा से बर्खास्तगी के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा.