ETV Bharat / state

जमुई: लॉकडाउन पालन को लेकर आपस में भिड़े प्रशासनिक अधिकारी, जवान ने की DIO की पिटाई - fight between security forces and DIO in Jamui

लॉकडाउन का जिले में सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन का पालन करवा रहे जवान से डीआईओ उलझ गए. इसके बाद जवानों ने उनकी पिटाई कर दी. डीआईओ ने इस मामले की शिकायत एसपी से कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

Security jawan beat up DIO for lockdown violation in Jamui
Security jawan beat up DIO for lockdown violation in Jamui
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:13 PM IST

जमुई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्यभर में 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लेकिन जिले में लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाबल आपस में ही भीड़ गए. दोनों में हाथापाई हो गई. हालांकि अवर निरीक्षक ने दोनों को शांत करवाया.

ये भी पढ़ें- सिवान में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शहर के झाझा बस स्टैंड के पास लॉकडाउन पालन को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था. तभी वहां एनआईसी के डीआईओ राकेश कुमार स्कूटी पर सवार होकर बिना हेलमेट के पहुंचे. सुरक्षाबल ने जब उन्हें रोका तो वो सुरक्षाबल के जवान से ही उलझ गए और हाथापाई करने की कोशिश की. इस पर जवान ने उनके ऊपर लाठी चला दिया. फिर डीआईओ ने अपनी पहचान बताई तो सुरक्षाबलों ने पहचान पत्र दिखाने को कहा. इस पर डीआईओ फिर से आग बबूला हो गए और जवानों को कहा कि तुम्हारी क्या औकात कि मेरी आईडी कार्ड देखोगे. इसके बाद गुस्साए जवानों ने डीआईओ की पिटाई कर दी.

कानूनी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक मनोहर सिंह ने बीच-बचाव कर मामले को निपटाया. लेकिन वहां से गुजर रहे जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल की गाड़ी को रोककर डीआईओ ने मारपीट की शिकायत की. साथ ही उन्होंने जवानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

लॉकडाउन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन
बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. फिर भी लोग बेवजह गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ाते हैं. इसी कारण से इस पर नियंत्रण पाने के लिए वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है. इसके बाद से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

जमुई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्यभर में 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लेकिन जिले में लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाबल आपस में ही भीड़ गए. दोनों में हाथापाई हो गई. हालांकि अवर निरीक्षक ने दोनों को शांत करवाया.

ये भी पढ़ें- सिवान में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शहर के झाझा बस स्टैंड के पास लॉकडाउन पालन को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था. तभी वहां एनआईसी के डीआईओ राकेश कुमार स्कूटी पर सवार होकर बिना हेलमेट के पहुंचे. सुरक्षाबल ने जब उन्हें रोका तो वो सुरक्षाबल के जवान से ही उलझ गए और हाथापाई करने की कोशिश की. इस पर जवान ने उनके ऊपर लाठी चला दिया. फिर डीआईओ ने अपनी पहचान बताई तो सुरक्षाबलों ने पहचान पत्र दिखाने को कहा. इस पर डीआईओ फिर से आग बबूला हो गए और जवानों को कहा कि तुम्हारी क्या औकात कि मेरी आईडी कार्ड देखोगे. इसके बाद गुस्साए जवानों ने डीआईओ की पिटाई कर दी.

कानूनी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक मनोहर सिंह ने बीच-बचाव कर मामले को निपटाया. लेकिन वहां से गुजर रहे जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल की गाड़ी को रोककर डीआईओ ने मारपीट की शिकायत की. साथ ही उन्होंने जवानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

लॉकडाउन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन
बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. फिर भी लोग बेवजह गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ाते हैं. इसी कारण से इस पर नियंत्रण पाने के लिए वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है. इसके बाद से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.