जमुई: जिले में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ सदर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए मंझवे नदी घाट से बालू के अवैध कारोबार में लगे एक जेसीबी दो ट्रक और ट्रैक्टर सहित चार वाहनों को जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे नदी घाट के पास बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस द्वारा सादे लिवास में मंझवे नदी घाट पर छापेमारी की गई.
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
पुलिस को देख बालू तस्कर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने बालू खनन में लगी एक जेसीबी, दो ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. जब्त किए गए वाहन शहर के श्रीकृष्ण स्टेडियम मैदान में रखा गया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक जेसीबी ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वहीं वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.