जमुई: संस्था समग्र सेवा के तत्वाधान में बुधवार को खैरा प्रखंड के बरियारपुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती श्वेता रानी, एल एस .विनीता कुमारी, सोनी सिंह आंगनवाड़ी सेविका इंदु कुमारी, ए एन एम सुजाता कुमारी और समग्र सेवा के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, कुंदन कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समग्र सेवा की कार्यकर्ता कुंदन कुमारी ने फल, सब्जी ,दाल और पौष्टिक आहार से बनी रंगोली के माध्यम से उपस्थित गर्भवती धात्री माता और किशोरियों को पोषण के विषय पर जानकारी दी. संस्था समन्वयक अभिषेक कुमार ने कहा कि सही पोषण देश रोशन जैसे जन जागरूकता संदेशों के माध्यम से गर्भधारण के बाद पौष्टिक आहार मां का पहला गाढ़ा पीला दूध, 6 माह तक केवल मां के दूध का स्तनपान कराना और पौष्टिक आहार, महावारी, स्वच्छता पर चर्चा की गयी.
कुपोषण को भगाने का लिया संकल्प
मौके पर उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि आज के समय में हमारे दैनिक आहार में से मोटा अनाज का आहार धीरे-धीरे थाली से बाहर होता जा रहा है. जिस कारण पोषण के अभाव में छोटे-छोटे बच्चों, किशोरियों, महिलाओं में कुपोषण दर बढ़ता जा रहा है. अगर हम सभी लोग पोषण युक्त भोजन का उपयोग करते हैं तो कुपोषण जैसी बीमारियों से सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही साथ समय-समय पर टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, कैल्शियम का टेबलेट का उपयोग करते हैं तो इन सभी बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि कुपोषण को भगाएंगे और आने वाले वर्ष 2022 तक इन सभी बीमारियों को खत्म करेंगे. मौके पर समग्र सेवा के कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, अमरेश कुमार ,कुमुद देवी ,कुंदन कुमारी और ज्ञानमती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.