जमुई: जिले में सुरक्षाबलों को एक सफलता हाथ लगी है. एसएसबी 16 वीं वाहिनी ने चकरापत्थर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सल कांड के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
आरोपी नरेश यादव को चकरापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत स्थित विशनपुर गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उस पर टावर जलाने, लेवी वसूलने सहित नक्सलियों को राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने का आरोप है. साथ ही वो खैरा थाना में दर्ज मामले का वांछित आरोपी है.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी
गिरफ्तार नरेश यादव को लेकर एसएसबी 16 वीं वाहिनी के प्रभारी प्रकाश गुरंग ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नरेश यादव अपने घर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सघन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है.