जमुई(झाझा): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा शुक्रवार से आचार संहिता के नियम सख्ती से लागू किये जा चुके है. इसी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ अन्य जगहों पर प्रचार-प्रसार के लिये लगे राजनीतिक दलों व राज्य सरकार द्वारा लगाये गये होर्डिंग-बैनरों के हटाये जाने का अभियान झाझा में शुरू कर दिया गया है.
हटाया जा रहा है होर्डिंग-बैनर
झाझा बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ अमित रंजन, नपं के ईओ रामाशीष शरण तिवारी, एसएचओ श्रीकांत कुमार की ओर से शहर में फ्लैग मार्च करते हुये जगह-जगह पर लगे होर्डिंग-बैनरों को हटाया गया.
होर्डिंग-बैनर दुबारा लगाने पर होगी कारवाई
बीडीओ ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के अंदर जगहा-जगह होर्डिंग-बैनरों को हटाने का कार्य किया जा रहा है.
वहीं उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं से भी अपील की वे लोग भी प्रचार-प्रसार के लिये अपने-अपने राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनरों को खोल ले. यदि किसी व्यक्ति द्वारा दोबारा बैनर पोस्टर लगाया गया तो उनपर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.