जमुई: घरेलू विवाद से नाराज होकर मां-बेटी ने सल्फास की गोली खा ली. जिससे इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई. जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के ऊझंडी गांव निवासी राजेंद्र पांडेय और उसके गोतिया सीताराम पांडे के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.
मां-बेटी के बीच विवाद
इस कारण वह अपने नए भवन का निर्माण नहीं करा पा रहे थे. वहीं मिट्टी के घर में रहने के कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उसी बात को लेकर मंगलवार को मां-बेटी के बीच विवाद हो गया. जिससे नाराज होकर घर में रखे सल्फास की गोली मां-बेटी ने खा ली.
सावित्री देवी की हालत गंभीर
दोनों की हालत गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने जांच के बाद छोटी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी मां सावित्री देवी की हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या कहते हैं परिजन
मृतक युवती के पिता राजेंद्र पांडेय ने बताया कि कई साल से उसके गोतिया सीताराम पांडेय और प्रमोद पांडेय से विवाद चला रहा था. जिस कारण वह अपने घर का निर्माण नहीं करा पा रहे थे. किसी तरह वह झोपड़ी नुमा घर में रहने को मजबूर थे. इसी बात को लेकर हमेशा मां-बेटी से बीच विवाद हो रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को दोनों ने नाराज होकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसमें उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाने की पुलिस दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची. मृतक युवती के पिता की फर्द बयान लिया गया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.