जमुई: बिहार के जमुई से पहले चरण का नगर निकाय चुनाव का परिणाम (Bihar Nagar Naikay 1st Phase Result 2022) सामने आ चुका है. नगर निकाय चुनाव में 49 वोटों से जीत कर हलीम उर्फ लोलो मियां मुख्य पार्षद पद पर विजय (Lolo Miyan Won Post Of Mukhya Parshad In Jamui) हुए. लोलो मियां को कुल 8055 वोट मिले. वही निकटतम प्रतिद्वंदी के रूप में संतोष साह की पत्नी रेखा देवी को 8006 मत मिले. तीसरे नंबर पर पुतुल देवी को 5878 मत मिले. वही उप मुख्य पार्षद पद पर नीतीश साह विजई घोषित हुए.
पढ़ें- चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने पवन सर्राफ, बोले- 'सभी के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास'
49 मत से मुख्य पार्षद पद पर जीतने के बाद लोलो मियां को अपने जीत पर भरोसा नहीं हो रहा था। जीतने के बाद वह काफी देर तक असमंजस में पड़े रहे. उसके समर्थक बार-बार कह रहे थे आप जीत गए हैं, अब माला पहन लीजिए, लेकिन लोलो मियां कह रहे थे कि अभी तक घोषणा नहीं हुई है. मैं कैसे मान लूं कि मैं जीत गया हूं, कहीं माला पहन कर माला उतारना ना पड़ जाए. समर्थकों के काफी समझाने बुझाने के बाद उनको भरोसा हुआ कि मैं चुनाव जीत गया हूं. तब उन्होंने माला पहना और फिर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई.
"हमारी जीत नहीं ये पूरी जनता की जीत है सारा समाज मिलकर मुझे वोट दिया है. अगर हम समाज का काम करने के लिऐ खरा नहीं उतरेंगे तो समाज हमको हटाकर फेंक देगी. सरकार से हम योजना भीख मांग कर लाऐंगे. नली गली रोड सफाई का काम करेंगे. हमसे डायरेक्ट पब्लिक मिलेंगे और हम उनका काम करेंगे सेटिंग उटिंग का आरोप गलत है. हम चार बार जीते है पूरा पब्लिके सेटिंग कर लिया क्या तो हम क्या करेंगे. निराधार आरोप लगाया जा रहा है. हमरे धर में खाय का खर्ची नहीं है पांच करोड़ रूपया कहां से आ गया." :- लोलो मियां, मुख्य पार्षद
लोलो मियां की बिगड़ी तबीयत: लोलो मियां के मुख्य पार्षद पद पर जीतने के बाद उनके समर्थक खुशी में लाेलो मियां जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोलो मियां को घेर लिया. उम्र ज्यादा होने की वजह से लोलो मियां की तबीयत भीड़ के वजह से खराब होने लगी. जमुई पुलिस ने अपने गाड़ी में लोलो मियां को बैठाकर उनको घर तक छोड़ कर आई. इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर लोलो मियां के समर्थन में जमकर नारेबाजी होती रही.