जमुई: बैंक कर्मचारियों के बाद यहां भी अब एलआईसी कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल किया. निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जमुई शाखा के अधिकारी अनकित कुमार सिंह ने कहा सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हमलोग एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार धीरे-धीरे सभी संस्थानों का निजीकरण करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- जमुई: 3 लाख 50 हजार रुपये के शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में
इससे पहले बैंक कर्मचारियों ने भी दो दिवसीय हड़ताल कर बैंकों के विलय नीति का विरोध किया था. विपक्ष भी केंद्र सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रहा है.