ETV Bharat / state

विकास से कोसों दूर है जमुई का यह गांव, दशकों से बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रहे ग्रामीण - जमुई गिद्धौर न्यूज

जमुई गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में आज भी बदहाली पसरी है. चारों ओर दूर-दूर तक विकास का कोई काम होता नहीं दिखाई पड़ता है. यहां रह रहे लोगों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

jamui
jamui
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:37 PM IST

जमुई(गिद्धौर): आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी जमुई के गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के भोला नगर में रह रहे लोगों को बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं है. यहां रह रहे महादलित लोगों की स्थिति सालों से जस की तस बनी हुई है. इलाके में पक्की सड़क तक नहीं है. जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

भोला नगर के लोगों को सिर छुपाने के लिए पक्की छत तक नसीब नहीं है. शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी यहां के लोग अछूते हैं. जबकि पिछले 10 वर्षों से नीतीश सरकार इस राज्य में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रही है. इसके बावजूद भी यह महादलित गांव विकास से कोसों दूर है.

jamui
विकास से कोसों दूर है कोल्हुआ पंचायत

चुनाव के समय नेताओं को आती है इनकी याद
यहां रह रहे लोगों की मानें तो जब भी चुनाव आने वाला होता है तो कई दलों के जनप्रतिनिधि महादलित टोले में आकर इनसे विकास के वादे करते हैं. नेता आते हैं और लोकलुभावन सुविधाओं का झांसा देकर वोट ले जाते हैं. लेकिन चुनाव के बाद इनकी बदतर स्थिति में सुधार को लेकर कोई सुधि नहीं ली जाती है.

jamui
जर्जर हाल में सड़क

बारिश में दोगुनी हो जाती है मुसीबत
भोला नगर महादलित टोले के लोगों की आवागमन की सुविधा सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई बार सड़कों का निर्माण कराया गया. लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर हुए गड़बड़झाले के कारण आज तक ये परेशानी झेल रहे हैं. बरसात के दिनों में सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं और यातायात ठप पड़ जाता है.

jamui
लोगों ने बताई आपबीती

लोगों ने सुनाई आपबीती
अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर महादलित टोला निवासी मनोज मांझी, कविता मांझी, पुनम मांझी सहित दर्जनों महादलित ग्रामीण बताते हैं कि कई बार महादलित टोले में स्थानीय पदाधिकारी का आना-जाना हो चुका है. लेकिन उन लोगों को मुख्यालय से जोड़ने वाली टोले में बने इस मुख्य सड़क की मरम्मत और सुधार कार्य को लेकर किसी ने कोई ठोस पहल नहीं की है. कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजतन वे नारकीय हाल में जीने को मजबूर है.

जमुई(गिद्धौर): आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी जमुई के गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के भोला नगर में रह रहे लोगों को बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं है. यहां रह रहे महादलित लोगों की स्थिति सालों से जस की तस बनी हुई है. इलाके में पक्की सड़क तक नहीं है. जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

भोला नगर के लोगों को सिर छुपाने के लिए पक्की छत तक नसीब नहीं है. शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी यहां के लोग अछूते हैं. जबकि पिछले 10 वर्षों से नीतीश सरकार इस राज्य में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रही है. इसके बावजूद भी यह महादलित गांव विकास से कोसों दूर है.

jamui
विकास से कोसों दूर है कोल्हुआ पंचायत

चुनाव के समय नेताओं को आती है इनकी याद
यहां रह रहे लोगों की मानें तो जब भी चुनाव आने वाला होता है तो कई दलों के जनप्रतिनिधि महादलित टोले में आकर इनसे विकास के वादे करते हैं. नेता आते हैं और लोकलुभावन सुविधाओं का झांसा देकर वोट ले जाते हैं. लेकिन चुनाव के बाद इनकी बदतर स्थिति में सुधार को लेकर कोई सुधि नहीं ली जाती है.

jamui
जर्जर हाल में सड़क

बारिश में दोगुनी हो जाती है मुसीबत
भोला नगर महादलित टोले के लोगों की आवागमन की सुविधा सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई बार सड़कों का निर्माण कराया गया. लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर हुए गड़बड़झाले के कारण आज तक ये परेशानी झेल रहे हैं. बरसात के दिनों में सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं और यातायात ठप पड़ जाता है.

jamui
लोगों ने बताई आपबीती

लोगों ने सुनाई आपबीती
अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर महादलित टोला निवासी मनोज मांझी, कविता मांझी, पुनम मांझी सहित दर्जनों महादलित ग्रामीण बताते हैं कि कई बार महादलित टोले में स्थानीय पदाधिकारी का आना-जाना हो चुका है. लेकिन उन लोगों को मुख्यालय से जोड़ने वाली टोले में बने इस मुख्य सड़क की मरम्मत और सुधार कार्य को लेकर किसी ने कोई ठोस पहल नहीं की है. कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजतन वे नारकीय हाल में जीने को मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.