ETV Bharat / state

जमुई: तीन बच्चों वाले प्रेमी के साथ ससुराल से फरार हुई विवाहिता - जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र

कहते हैं जब इश्क होता है तो लोग न तो उम्र देखते हैं न ही उनकी पारिवारिक और वैवाहिक स्थिति. ऐसा ही एक अनोखा मामला जमुई (Pre Marriage Affair In Jamuai) जिले से आया है. पढ़ें पूरी खबर.

अंजली
अंजली
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 11:02 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में पुलिस ने अनोखे अपहरण के मामले को सुलझा (kidnapping Case In Jamuai ) लिया है. पुलिस जांच में अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का मामला निकला. यह मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है. शादी के बाद अंजली नामक महिला अपने पति को छोड़कर ससुराल से पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. अंजली का प्रेमी शादी शुदा है और 3 बच्चे का बाप है. अंजली के पिता ने उसके प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी को अंजली को पता लगाकर (Jamuai Police Recovered Lady ) उसे थाने लेकर आयी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल

क्या है मामलाः जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत गोबरदाहा गांव की अंजली कुमारी का प्रेम प्रसंग जिले के ही खैरा प्रखंड के गोपालपुर निवासी वीरेंद्र दास से शादी के ढाई साल से चल रहा था. वीरेंद्र दास पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी के अलावा 3 बच्चे भी हैं. जब इस दोनों के इश्क की भनक अंजलि के परिवार वालों को लगी तो परिवार वालों ने अंजली की शादी बीते माह पटना में कर दिया.

शादी से पहले अंजली को 3 दिनों तक घरवालों ने की थी पिटाईः शादी से पहले अंजली को 3 दिनों तक घरवालों ने घर में बंद कर पिटाई की. अंजलि अपने शादी से खुश नहीं थी . शादी के बाद भी इश्क का खुमार अंजलि के सर पर चढ़ा रहा. उसने अपने शादीशुदा प्रेमी को पटना स्थित अपने ससुराल बुलाकर उसके साथ फरार हो गयी. अंजली के ससुराल वालों ने अंजली के घरवालों ने इसकी सूचना दी.

इसके बाद घरवालों ने अंजली के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अंजलि के अपने प्रेमी के साथ ससुराल से फरार होने के बाद उसके पिता वरुण दास ने अंजलि के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था . जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंजलि को बरामद कर लिया है. वहीं उसका शादीशुदा प्रेमी विजेंद्र दास अभी भी फरार है.

क्या कहती है अंजलीः मैं कई सालों से वीरेंद्र दास के साथ प्यार करती हूं. घरवालों ने बलपूर्वक शादी करा दी थी. मेरा अपहरण नहीं किया गया था. मैं मर्जी से वीरेंद्र के साथ गयी थी. अंजलि अपने शादीशुदा प्रेमी विजेंद्र दास, उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ जिंदगी गुजारने के लिए तैयार है . अंजलि को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि उसका प्रेमी पहले से शादीशुदा और उसके बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा.. थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा.. 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

ये भी पढ़ें-वो पूजा से करता था बेहद प्यार, एक दिन झगड़ा हुआ और फांसी पर झूल गई, पति ने गम में छत से लगा दी छलांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुईः बिहार के जमुई में पुलिस ने अनोखे अपहरण के मामले को सुलझा (kidnapping Case In Jamuai ) लिया है. पुलिस जांच में अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का मामला निकला. यह मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है. शादी के बाद अंजली नामक महिला अपने पति को छोड़कर ससुराल से पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. अंजली का प्रेमी शादी शुदा है और 3 बच्चे का बाप है. अंजली के पिता ने उसके प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी को अंजली को पता लगाकर (Jamuai Police Recovered Lady ) उसे थाने लेकर आयी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल

क्या है मामलाः जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत गोबरदाहा गांव की अंजली कुमारी का प्रेम प्रसंग जिले के ही खैरा प्रखंड के गोपालपुर निवासी वीरेंद्र दास से शादी के ढाई साल से चल रहा था. वीरेंद्र दास पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी के अलावा 3 बच्चे भी हैं. जब इस दोनों के इश्क की भनक अंजलि के परिवार वालों को लगी तो परिवार वालों ने अंजली की शादी बीते माह पटना में कर दिया.

शादी से पहले अंजली को 3 दिनों तक घरवालों ने की थी पिटाईः शादी से पहले अंजली को 3 दिनों तक घरवालों ने घर में बंद कर पिटाई की. अंजलि अपने शादी से खुश नहीं थी . शादी के बाद भी इश्क का खुमार अंजलि के सर पर चढ़ा रहा. उसने अपने शादीशुदा प्रेमी को पटना स्थित अपने ससुराल बुलाकर उसके साथ फरार हो गयी. अंजली के ससुराल वालों ने अंजली के घरवालों ने इसकी सूचना दी.

इसके बाद घरवालों ने अंजली के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अंजलि के अपने प्रेमी के साथ ससुराल से फरार होने के बाद उसके पिता वरुण दास ने अंजलि के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था . जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंजलि को बरामद कर लिया है. वहीं उसका शादीशुदा प्रेमी विजेंद्र दास अभी भी फरार है.

क्या कहती है अंजलीः मैं कई सालों से वीरेंद्र दास के साथ प्यार करती हूं. घरवालों ने बलपूर्वक शादी करा दी थी. मेरा अपहरण नहीं किया गया था. मैं मर्जी से वीरेंद्र के साथ गयी थी. अंजलि अपने शादीशुदा प्रेमी विजेंद्र दास, उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ जिंदगी गुजारने के लिए तैयार है . अंजलि को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि उसका प्रेमी पहले से शादीशुदा और उसके बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा.. थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा.. 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

ये भी पढ़ें-वो पूजा से करता था बेहद प्यार, एक दिन झगड़ा हुआ और फांसी पर झूल गई, पति ने गम में छत से लगा दी छलांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.