बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : जमुई जिले में आने वाली झाझा विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. ये सीट जेडीयू का गढ़ मानी जाती रही है. पिछले चुनाव बीजेपी ने इस सीट पर जीत का झंडा लहरा, जेडीयू से ये सीट छीन ली थी. यही कारण है कि सीट शेयरिंग के तहत इस बार ये सीट जेडीयू को दी गई है.
जेडीयू को सीट देने का एक और भी कारण बीजेपी के पास था. दरअसल, 2015 चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले बीजेपी विधायक ने एलजेपी ज्वाइन कर ली है. वैसे बात करे जातिगत समीकरण की तो, इस सीट पर यादव, मुस्लिम, राजपूत, रविदास निर्णायक साबित होते हैं. 2019 मतदाता सूची के मुताबिक
- झाझा में कुल वोटर- 2 लाख 71 हजार 576 हैं.
- जिनमें पुरुष मतदाता- 1 लाक 44 हजार 232 हैं.
- महिला मतदाता- 1 लाख 27 हजार 340 हैं.
इस बार चुनावी मैदान में एनडीए से जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार हैं. वहीं, एलजेपी और बीएसपी उम्मीदवार भी टक्कर देने यहां से खड़े हुए हैं. झाझा में कुल 10 कैंडिडेट के लिए यहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.
-
Reality Check: क्या बिहार में कोरोना का खौफ खत्म? रैलियों से मास्क नदारदhttps://t.co/QUJEQWUbT0
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Reality Check: क्या बिहार में कोरोना का खौफ खत्म? रैलियों से मास्क नदारदhttps://t.co/QUJEQWUbT0
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 21, 2020Reality Check: क्या बिहार में कोरोना का खौफ खत्म? रैलियों से मास्क नदारदhttps://t.co/QUJEQWUbT0
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 21, 2020
पार्टी | उम्मीदवार |
JDU | दामोदर रावत |
RJD | राजेंद्र प्रसाद |
LJP | रबिंद्र यादव |
RLSP | विनोद पीडी यादव |