जमुई: राशन कार्ड बनाने में देरी और नाम जुटने और कटने से आजिज लोगों ने लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित मुख्यालय में हंगामा किया. मुख्यालय पहुंचकर सैंकड़ों की संख्या में जीविका दीदीयों ने जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्णा भारद्वाज पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बीडीओ कार्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे.
जीविका दीदीयों ने जीविका समूह द्वारा नए राशनकार्ड बनाने के लिऐ दिए आवेदन को मनमाने तरीके से जोड़ा हटाया जा रहा है. हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को कार्यालय के बाहर निकाला. सूचना पर जमुई एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुंचे और समझाकर बुझाकर मामले को शांत करवाया.
वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने बीडीओ को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. बता दें कि राशन कार्ड बनाने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जीविका दीदीयां पहुंच गई और प्रखंड कार्यालय पर हंगमा करने लगी. जिसके बाद वहां से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.