जमुई: चुनावी साल में सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. विपक्षी दल लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी और कटाक्ष कर रहे हैं. इस क्रम में जिले के कचहरी चौक अंबेडकर मूर्ति स्थल के सामने जन अधिकार पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया.
मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मो. शमशाद आलम की अगुवाई में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. उन्होंने कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए इस अविलंब वापस करने की मांग की.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘हिटलरशाही नहीं चलेगी’, ‘मुर्दाबाद-मुर्दाबाद’, ‘किसान विरोधी बिल वापस लो’ का नारा लगाते हुए नारेबाजी की. जाप कार्यकर्ता शहर के कचहरी चौक पर पहुंचे और पीएम का पुतला दहन किया.
सरकार को बताया गरीब विरोधी
मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मो. शमशाद आलम ने कहा कि मोदी सरकार किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं की नहीं सुन रही है. सरकार ने किसानों के हित को अमीरों के हाथों में गिरवी रख दिया है. जाप किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी इसलिए सड़क पर उतरी है. अगर बिल वापस नहीं लिया जाता है तो उग्र प्रदर्शन होगा.