जमुई: जिले में कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को छापेमारी के दौरान ये कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सली किसुन हेम्ब्रेम को सोनो थाना के संघवेरिया जंगल से पकड़ा है.
गिरफ्तारी दल का नेतृत्व जमुई के अभियान एसपी सुधांशु कुमार और झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने किया. जमुई अभियान एसपी ने बताया कि संघवेरिया का जंगल और चन्द्रमणडीह थाने का जंगल का सीमा मिला हुआ है, किसुन हेम्ब्रम संघवेरिया गांव रहने वाला बताया जाता है. उन्होंने कहा कि इसपर चंद्रमंडीह थाने मे 15 अगस्त 2018 को फेरी वाला को बंम विस्फोट में मारने का आरोप था. नक्सली के ऊपर 2059/18 और 2060 में फरार था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बता दें कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि किसुन किसी बड़ी नक्सली घटना अंजाम देने संघवेरिया गांव मे जमावड़ा लगाए हुए है. सुचना के आधार पर जमुई पुलिस ने अपना जाल बिछाया. जिसमें किसुन हेम्ब्रम पकड़ा गया.