ETV Bharat / state

जमुई के लाल आशीष का कमाल, 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतकर किया नाम रोशन - Ashish wins silver in triathlon competition

जमुई के खिलाड़ी आशीष (Jamui player Ashish) ने ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाला वह बिहार का पहला खिलाड़ी बन गया है. उसकी इस कामयाबी से जिले के लोग काफी खुश हैं.

जमुई के लाल आशीष का कमाल
जमुई के लाल आशीष का कमाल
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:01 AM IST

जमुई: असम के गुवाहाटी में चल रहे 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (37th National Junior Athletics Championships) में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के आशीष कुमार ने ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर (Ashish wins silver in triathlon competition) इतिहास रच दिया. रजत पदक पर कब्जा जमाने के बाद ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में पदक जीतने वाला आशीष बिहार का पहला खिलाड़ी बन गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार की शूटर बेटी का 37वें स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में धाकड़ प्रदर्शन, गोल्ड मेडल पर लगाया निशाना

ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में आशीष ने जीता रजत: आशीष ने 1742 अंक प्राप्त कर रजत पदक पर कब्जा जमा लिया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन लांग जंप में 5.77 मीटर की छलांग लगाते हुए रजत पदक हासिल किया था. इसके पूर्व भी 29 से 31 जुलाई तक चले बिहार राज्य स्तरीय जूनियर सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमुई जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए आशीष ने अंडर 14 वर्ग के थ्रो बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं लांग जंप में रजत पदक प्राप्त किया था.

जमुई के लाल आशीष का कमाल: इससे पूर्व आशीष ने सितंबर माह में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 33वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग के ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में 1676 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.

आशीष लछुआड़ निवासी छोटेलाल शर्मा का पुत्र है. आशीष की सफलता इस मायने में भी खास मानी जा रही है कि वह ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाला बिहार का पहला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है. आशीष की इस सफलता जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के अलावा सिकंदरा के बुद्धिजीवी लोगों ने बधाई दी है.

जमुई: असम के गुवाहाटी में चल रहे 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (37th National Junior Athletics Championships) में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के आशीष कुमार ने ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर (Ashish wins silver in triathlon competition) इतिहास रच दिया. रजत पदक पर कब्जा जमाने के बाद ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में पदक जीतने वाला आशीष बिहार का पहला खिलाड़ी बन गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार की शूटर बेटी का 37वें स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में धाकड़ प्रदर्शन, गोल्ड मेडल पर लगाया निशाना

ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में आशीष ने जीता रजत: आशीष ने 1742 अंक प्राप्त कर रजत पदक पर कब्जा जमा लिया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन लांग जंप में 5.77 मीटर की छलांग लगाते हुए रजत पदक हासिल किया था. इसके पूर्व भी 29 से 31 जुलाई तक चले बिहार राज्य स्तरीय जूनियर सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमुई जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए आशीष ने अंडर 14 वर्ग के थ्रो बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं लांग जंप में रजत पदक प्राप्त किया था.

जमुई के लाल आशीष का कमाल: इससे पूर्व आशीष ने सितंबर माह में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 33वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग के ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में 1676 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.

आशीष लछुआड़ निवासी छोटेलाल शर्मा का पुत्र है. आशीष की सफलता इस मायने में भी खास मानी जा रही है कि वह ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाला बिहार का पहला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है. आशीष की इस सफलता जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के अलावा सिकंदरा के बुद्धिजीवी लोगों ने बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.