ETV Bharat / state

वकील का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर, नाम रोशन करने पर मिल रही बधाइयां

बिहार अग्निपथ योजना के विरोध में जब जल रहा था, उस समय जमुई का शिवम एनडीए ट्रेनिंग कर फ्लाइंग आफिसर बन (Shivam Become a Flying Officer After NDA Training) गया. शिवम जमुई का रहने वाला है और उसके माता-पिता वकील हैं. वो चौपर पायलट के रूप में हैदराबाद के हकीमपेट में योगदान करेगा. उसके इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई का शिवम बना फ्लाइंग ऑफिसर
जमुई का शिवम बना फ्लाइंग ऑफिसर
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:43 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई का रहने वाला शिवम फ्लाइंग ऑफिसर बन गया (Jamui Ka Shivam Bna Flying Officer) है. सबसे खास यह है कि अग्निवीर आंदोलन के बीच एनडीए ट्रेनिंग कर शिवम फ्लाइंग आफिसर बना है. वो चौपर पायलट के रूप में हैदराबाद के हकीमपेट (Hyderabad Of Hakimpet) में योगदान करेगा. जमुई व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत सुधीर श्याम और अनिता कुमारी के पुत्र शिवम राज ने एनडीए में सफलता के बाद कठिन ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है. इसी सप्ताह उसे हैदराबाद के हकीमपेट एयर फोर्स स्टेशन में चौपर पायलट बनकर फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में योगदान करना है.

ये भी पढ़ें- IMA POP: देश को मिले 288 जांबाज सैन्य ऑफिसर, उत्तराखंड के 33 जेंटलमैन कैडेट पास आउट

जमुई का रहने वाला शिवम बना फ्लाइंग ऑफिसर : जमुई का रहने वाला शिवम फ्लाइंग ऑफिसर बन हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले बताया कि उसके रिटायर्ड पोस्ट मास्टर दादा नागेश्वर प्रसाद और दादी सुशीला प्रसाद की प्रेरणा से उसने देश सेवा के साथ-साथ नौकरी के रूप में एनडीए को चुना. 3 साल तक पुणे के खड़गवासला में कठिन ट्रेनिंग और 1 साल एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग पूर्ण कर जॉइनिंग से पहले अपने घर जमुई आकर अपने सहपाठी, परिवार वालों से मुलाकात के बाद वो डयूटी पर जायेगा.

फ्लाइंग ऑफिसर बन जिले का नाम किया रौशन : जमुई संत जेवियर, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई और केन्द्रीय विद्यालय गया (Central School Gaya) से पढ़ाई करनेवाले शिवम ने पहले ही प्रयास में एनडीए में सफलता अर्जित की. शिवम का छोटे भाई ने भी एनडीए में सफलता प्राप्त की थी परन्तु वह जेईई मेन्स पास कर एनआइआटी पटना से इंजीनियरिग कर रहा है. शिवम की सफलता पर अधिवक्ता परिवार तथा जमुई वासियों में हर्ष है.

जमुई: बिहार के जमुई का रहने वाला शिवम फ्लाइंग ऑफिसर बन गया (Jamui Ka Shivam Bna Flying Officer) है. सबसे खास यह है कि अग्निवीर आंदोलन के बीच एनडीए ट्रेनिंग कर शिवम फ्लाइंग आफिसर बना है. वो चौपर पायलट के रूप में हैदराबाद के हकीमपेट (Hyderabad Of Hakimpet) में योगदान करेगा. जमुई व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत सुधीर श्याम और अनिता कुमारी के पुत्र शिवम राज ने एनडीए में सफलता के बाद कठिन ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है. इसी सप्ताह उसे हैदराबाद के हकीमपेट एयर फोर्स स्टेशन में चौपर पायलट बनकर फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में योगदान करना है.

ये भी पढ़ें- IMA POP: देश को मिले 288 जांबाज सैन्य ऑफिसर, उत्तराखंड के 33 जेंटलमैन कैडेट पास आउट

जमुई का रहने वाला शिवम बना फ्लाइंग ऑफिसर : जमुई का रहने वाला शिवम फ्लाइंग ऑफिसर बन हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले बताया कि उसके रिटायर्ड पोस्ट मास्टर दादा नागेश्वर प्रसाद और दादी सुशीला प्रसाद की प्रेरणा से उसने देश सेवा के साथ-साथ नौकरी के रूप में एनडीए को चुना. 3 साल तक पुणे के खड़गवासला में कठिन ट्रेनिंग और 1 साल एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग पूर्ण कर जॉइनिंग से पहले अपने घर जमुई आकर अपने सहपाठी, परिवार वालों से मुलाकात के बाद वो डयूटी पर जायेगा.

फ्लाइंग ऑफिसर बन जिले का नाम किया रौशन : जमुई संत जेवियर, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई और केन्द्रीय विद्यालय गया (Central School Gaya) से पढ़ाई करनेवाले शिवम ने पहले ही प्रयास में एनडीए में सफलता अर्जित की. शिवम का छोटे भाई ने भी एनडीए में सफलता प्राप्त की थी परन्तु वह जेईई मेन्स पास कर एनआइआटी पटना से इंजीनियरिग कर रहा है. शिवम की सफलता पर अधिवक्ता परिवार तथा जमुई वासियों में हर्ष है.

ये भी पढ़ें- गया OTA में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें- 19वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA में 20 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी

ये भी पढ़ें- Flying Restaurant: मनाली में खुला देश का तीसरा फ्लाइंग रेस्टोरेंट, 160 फीट की ऊंचाई पर कुदरती नजारों के बीच करें लंच और डिनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.