ETV Bharat / state

जमुई: कोरोना को लेकर DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये निर्देश, कई अधिकारी रहे मौजूद - कोरोना वायरस

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करें.

jamui
जमुई डीएम
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:42 PM IST

जमुई: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, एसएचओ और प्रखंड के मेंटर के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये किये जा रहे कामों की समीक्षा की. डीएम ने बताया कि प्रखंड स्तर पर अगर कोई काम किसी डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किया जाता है तो कार्य की उपयोगिता को देखते हुए पहचान पत्र निर्गत किया जाये.

पहचान पत्र पर तारीख के साथ-साथ कार्यस्थल का भी जिक्र होगा और इसके लिए अलग रजिस्टर मेन्टेन किया जायेगा. सभी बैंकों, सीएसपी सेंटर्स के खुला भाग में समियाना या तिरपाल की व्यवस्था बैंक, सीएसपी करेंगे. यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जायेगा. बैंक, सीएसपी सेंटर लोगों को यह समझाएं कि सरकार द्वारा जो भी राशि बैंक खाते में दी गई है, वह सरकार वापस नहीं लेगी. इससे बैंकों में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी.

राशन वितरण में होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सभी सीएसपी सेंटर व बैंक कर्मचारी मास्क का प्रयोग करेंगे और सेनेटाइजर की व्यवस्था करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने निर्देश दिया कि राशन का वितरण अपनी निगरानी में करायें. राशन वितरण करने के पहले पीडीएस दुकानदार द्वारा कूपन जारी किया जाये, एक तारीख निर्धारित कर उसी दिन राशन वितरण के लिये लोगों को बुलाया जाये. सभी लाभुकों की फोटोग्राफी जरूर कराई जाये.

जागरुकता अभियान पर जोर
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार लगातार चलाया जाये. हर रोज प्रचार का कंटेंट बदलते रहना चाहिए. सभी थाना प्रभारी को लॉकडाउन के दौरान यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये. बेवजह वाहनों से घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाये.

जमुई: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, एसएचओ और प्रखंड के मेंटर के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये किये जा रहे कामों की समीक्षा की. डीएम ने बताया कि प्रखंड स्तर पर अगर कोई काम किसी डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किया जाता है तो कार्य की उपयोगिता को देखते हुए पहचान पत्र निर्गत किया जाये.

पहचान पत्र पर तारीख के साथ-साथ कार्यस्थल का भी जिक्र होगा और इसके लिए अलग रजिस्टर मेन्टेन किया जायेगा. सभी बैंकों, सीएसपी सेंटर्स के खुला भाग में समियाना या तिरपाल की व्यवस्था बैंक, सीएसपी करेंगे. यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जायेगा. बैंक, सीएसपी सेंटर लोगों को यह समझाएं कि सरकार द्वारा जो भी राशि बैंक खाते में दी गई है, वह सरकार वापस नहीं लेगी. इससे बैंकों में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी.

राशन वितरण में होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सभी सीएसपी सेंटर व बैंक कर्मचारी मास्क का प्रयोग करेंगे और सेनेटाइजर की व्यवस्था करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने निर्देश दिया कि राशन का वितरण अपनी निगरानी में करायें. राशन वितरण करने के पहले पीडीएस दुकानदार द्वारा कूपन जारी किया जाये, एक तारीख निर्धारित कर उसी दिन राशन वितरण के लिये लोगों को बुलाया जाये. सभी लाभुकों की फोटोग्राफी जरूर कराई जाये.

जागरुकता अभियान पर जोर
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार लगातार चलाया जाये. हर रोज प्रचार का कंटेंट बदलते रहना चाहिए. सभी थाना प्रभारी को लॉकडाउन के दौरान यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये. बेवजह वाहनों से घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.