जमुई: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कोविड-19 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान जिला के आंकडे मीडियाकर्मियों के सामने रखे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में किया गया था. जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 7179 जांच हो चुकी है.
जिले में 319 लोग अभी संक्रमित
जांच में 787 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें 468 लोग रिकवर हो चुके हैं. बाकी 319 लोग अभी संक्रमित है, जिसमें से 169 लोग होम आइशोलेशन में है. जिले भर में बिभिन्न 10 स्थानों पर कार्यरत आइशोलेशन केंद्रों में 107 संक्रमित लोग है, जहां डॉक्टर की निगरानी में इनका देखभाल किया जा रहा है.
10 आइसोलेशन केंद्र में 1000 बेड की व्यवस्था की गई है
जमुई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में 50 बेड, एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज लक्षमीपूर में 50 बेड, आईटीआई इंस्टीट्यूट इंदपे में 150 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में 20 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में 20 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में 20 बेड, नया भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 20 बेड, अलीगंज में 50 बेड, जीएनएम टर्निंग स्कूल मोहलीगढ़ गिद्धौर में 160 बेड, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट मोहुली में 180 बेड और इंजीनियरिंग कॉलेज अमरथ में 300 बेड कुल मिलाकर 1000 बेड की व्यवस्था की गई है.
जमुई सदर में भी 20 बेड के बने नए अस्पताल का हुआ उद्घाटन
जानकारी देते हुऐ जिलाधिकारी ने बताया जमुई सदर में भी आज कोरोना संक्रमितों के लिए 20 बेड के बने नए अस्पताल का उद्घाटन किया गया है. जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में मीडियाकर्मियों के साथ वार्ता के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.