ETV Bharat / state

स्कूल में छात्रों से अपनी बाइक धुलवा रहे थे गुरुजी, देखें वायरल VIDEO - etv bharat news

जमुई में सरकारी स्कूल (Government School In Jamui) के शिक्षक अपने स्कूल के विद्यार्थी से बाइक धुलवा रहे थे. तभी पास के किसी ग्रामीण लड़के ने जब ये माजरा देखा तो अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर दिया. मामला जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत सोहजाना के एक सरकारी विद्यालय की है. पढ़ें पूरी खबर...

सरकारी स्कूल में छात्रों से अपनी बाइक धुलवा रहे गुरुजी
सरकारी स्कूल में छात्रों से अपनी बाइक धुलवा रहे गुरुजी
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:20 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सरकारी स्कूल के शिक्षक छात्रों से बाइक धुलवा (Government Teacher Made Students Wash Bike) रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरकारी स्कूल के शिक्षक अपने स्कूल के विद्यार्थी से बाइक धुलवा रहे थे. तभी पास के किसी ग्रामीण लड़के ने जब ये माजरा देखा तो अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. मामला जिले के झाझा प्रखंड के सोहजाना उत्क्रमित विद्यालय की है. वीडियो में साफ दिख रहा है शिक्षक अपने बाइक के पास खड़े छात्रों को हाथ से बता रहे हैं कि बाइक में कहां-कहां गंदगी है और दो-तीन छात्र बड़े लगन से अपने शिक्षक के बाइक को पानी से धोते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार यूनिवर्सिटी का अजब कारनामाः 'कूड़े' में छात्रों का भविष्य, 10 लाख कॉपियों को चाट रहा दीमक

सरकारी स्कूल में छात्रों से बाइक धुलवा रहे गुरुजी : जब वीडियो बनाने वाले शख्स ने शिक्षक से पूछ लिया कि सर आप स्कूल में छात्रों से बाइक क्यों धुलवा रहे हैं तो जबाब में शिक्षक वीडियो बनाने वाले से ही उलझ गए. आरोपी टीचर ने कहा कि बच्चों से बाइक नहीं धुलवा रहे केवल इतना बता रहे है कहां-कहां गंदगी है. शिक्षक के बचाव में क्लास रूम से एक महिला शिक्षिका निकली और कहा कि सर छात्रों से मोटरसाइकिल नहीं धुलाव रहे. इतना ही नहीं वो वीडियो बनाने वाले लड़के से बोलने लगी, अरे तुम भी तो यहीं न पढ़े हो, ऐसा क्यों कर रहे हो, बाबू छोड़ दो. इतने में शिक्षक छात्रों को पास बुलाने लगे और बोले बताओ न गाड़ी धुलवा रहे है या बता रहे थे, कहां- कहां गंदा है, बताओ.

'वीडियो देखा गया है. इसके पहले हमको इस बात की जानकारी नहीं थी. अगर बच्चों से बाइक की सफाई शिक्षक के द्वारा करवाई जा रही है तो ये नियम विरुद्ध है. इसकी हम जांच करवाऐंगे. और अगर इसमें सत्यता पाई जाएगी तो दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.' - कपिलदेव तिवारी, शिक्षा पदाधिकारी

जमुई: बिहार के जमुई में सरकारी स्कूल के शिक्षक छात्रों से बाइक धुलवा (Government Teacher Made Students Wash Bike) रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरकारी स्कूल के शिक्षक अपने स्कूल के विद्यार्थी से बाइक धुलवा रहे थे. तभी पास के किसी ग्रामीण लड़के ने जब ये माजरा देखा तो अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. मामला जिले के झाझा प्रखंड के सोहजाना उत्क्रमित विद्यालय की है. वीडियो में साफ दिख रहा है शिक्षक अपने बाइक के पास खड़े छात्रों को हाथ से बता रहे हैं कि बाइक में कहां-कहां गंदगी है और दो-तीन छात्र बड़े लगन से अपने शिक्षक के बाइक को पानी से धोते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार यूनिवर्सिटी का अजब कारनामाः 'कूड़े' में छात्रों का भविष्य, 10 लाख कॉपियों को चाट रहा दीमक

सरकारी स्कूल में छात्रों से बाइक धुलवा रहे गुरुजी : जब वीडियो बनाने वाले शख्स ने शिक्षक से पूछ लिया कि सर आप स्कूल में छात्रों से बाइक क्यों धुलवा रहे हैं तो जबाब में शिक्षक वीडियो बनाने वाले से ही उलझ गए. आरोपी टीचर ने कहा कि बच्चों से बाइक नहीं धुलवा रहे केवल इतना बता रहे है कहां-कहां गंदगी है. शिक्षक के बचाव में क्लास रूम से एक महिला शिक्षिका निकली और कहा कि सर छात्रों से मोटरसाइकिल नहीं धुलाव रहे. इतना ही नहीं वो वीडियो बनाने वाले लड़के से बोलने लगी, अरे तुम भी तो यहीं न पढ़े हो, ऐसा क्यों कर रहे हो, बाबू छोड़ दो. इतने में शिक्षक छात्रों को पास बुलाने लगे और बोले बताओ न गाड़ी धुलवा रहे है या बता रहे थे, कहां- कहां गंदा है, बताओ.

'वीडियो देखा गया है. इसके पहले हमको इस बात की जानकारी नहीं थी. अगर बच्चों से बाइक की सफाई शिक्षक के द्वारा करवाई जा रही है तो ये नियम विरुद्ध है. इसकी हम जांच करवाऐंगे. और अगर इसमें सत्यता पाई जाएगी तो दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.' - कपिलदेव तिवारी, शिक्षा पदाधिकारी

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.