जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे का शिकार हुई बच्ची की मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह झाझा थाना क्षेत्र के सोहजाना गांव के पास एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची की जान चली गई. मृतका की पहचान सोजाना निवासी नीरज शाह की 12 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-जमुई में स्कार्पियो ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर: बच्ची गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे घर के आगे रोड किनारे खड़ी थी. उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर उसे ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया. उसके बाद स्थानीय और परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल बच्ची को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"सुबह करीब 6 बजे के समय बच्ची घर के बाहर रोड किनारे खड़ी थी तभी तेज रफ्तार ट्रक पीछे से ठोकर मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय और परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्ची को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है."-परिजन
सोहजाना गांव के पास सड़क जाम: बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची की मौत की जानकारी के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जमुई झाझा मुख्य मार्ग के सो जाना मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग करने लगे. लोगों द्वारा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग की जा रही है.
पढ़ें-जमुई : घोरमो सीआरपीएफ कैंप के पास सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत