ETV Bharat / state

JDU के साथ तल्खी पर बोले पूर्व BJP विधायक- एक जगह जमा बर्तन खनकते ही हैं

अजय प्रताप ने कहा कि जदयू सांसदों के सदन से वॉकआउट कर जाने का मतलब एक तरह का समर्थन ही है. भाजपा नेता ने कहा कि जदयू के नेताओं को भी इसकी खुशी है, तभी तो हमारे साथ गठबंधन में बने हुये हैं.

पूर्व भाजपा विधायक अजय प्रताप
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:04 AM IST

जमुई: पूर्व बीजेपी विधायक अजय प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को ठग और ब्लैकमेलर बताया है. वहीं, अनुच्छेद 370, 35ए और तीन तलाक के मामले पर अजय प्रताप ने कहा कि जरूर नीतीश कुमार की कुछ मजबूरी रही होगी, जिस वजह से वो इन मुद्दों पर खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं.

नीतीश कुमार के बारे में बोलते हुये पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी कुछ महत्वाकांक्षा, आकांक्षा और मजबूरी रही होगी. इसलिए 370, 35ए और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर कुछ खुलकर बोल नहीं पा रहे. वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन स्मूथली चल रहा है और चलता रहेगा. जब एक घर में एक परिवार के लोग रहते हैं तो बर्तन खनकते ही हैं.

पूर्व भाजपा विधायक अजय प्रताप

जदयू के वॉकआउट को बताया समर्थन
अजय प्रताप ने कहा कि जदयू सांसदों के सदन से वॉकआउट कर जाने का मतलब एक तरह का समर्थन ही है. भाजपा नेता ने कहा कि जदयू के नेताओं को भी इसकी खुशी है, तभी तो हमारे साथ गठबंधन में बने हुये हैं. वहीं, आरसीपी सिंह के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि वे बड़े नेता हैं, बहुत तरह की समस्याएं होती हैं. पत्रकारों ने भड़काऊ सवाल पूछ लिया होगा, इसलिये वे भड़क गये होंगे.

जीतन राम मांझी को बताया ठग
जीतन राम मांझी के बयान पर कि 'एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ठगा है. हम पार्टी अकेले 2020 का चुनाव लड़ेंगी' भाजपा नेता ने कहा कि मांझी जी को कौन ठग सकता है, वो तो खुद ठग हैं, ब्लैकमेलर हैं. उनकी अपनी क्षमता कुछ नहीं है, परजीवी आदमी हैं, दूसरे के खाना पर जिंदा रहने वाले.

विपक्ष पर तंज
वहीं, एक सवाल के जवाब में पूर्व जमुई विधायक ने कहा कि अल्पसंख्यक भी समझ गये हैं कि उनका विकास नरेंद्र मोदी ही करेंगे. कांग्रेस 70 सालों से उन्हें ठगती आ रही है. विपक्ष के सवाल पर अजय प्रताप ने कहा कि आज की तारीख में विपक्ष है ही कहां? विपक्ष में कुछ बचा कहां? जिंदा रहने के लिए सभी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.

जमुई: पूर्व बीजेपी विधायक अजय प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को ठग और ब्लैकमेलर बताया है. वहीं, अनुच्छेद 370, 35ए और तीन तलाक के मामले पर अजय प्रताप ने कहा कि जरूर नीतीश कुमार की कुछ मजबूरी रही होगी, जिस वजह से वो इन मुद्दों पर खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं.

नीतीश कुमार के बारे में बोलते हुये पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी कुछ महत्वाकांक्षा, आकांक्षा और मजबूरी रही होगी. इसलिए 370, 35ए और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर कुछ खुलकर बोल नहीं पा रहे. वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन स्मूथली चल रहा है और चलता रहेगा. जब एक घर में एक परिवार के लोग रहते हैं तो बर्तन खनकते ही हैं.

पूर्व भाजपा विधायक अजय प्रताप

जदयू के वॉकआउट को बताया समर्थन
अजय प्रताप ने कहा कि जदयू सांसदों के सदन से वॉकआउट कर जाने का मतलब एक तरह का समर्थन ही है. भाजपा नेता ने कहा कि जदयू के नेताओं को भी इसकी खुशी है, तभी तो हमारे साथ गठबंधन में बने हुये हैं. वहीं, आरसीपी सिंह के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि वे बड़े नेता हैं, बहुत तरह की समस्याएं होती हैं. पत्रकारों ने भड़काऊ सवाल पूछ लिया होगा, इसलिये वे भड़क गये होंगे.

जीतन राम मांझी को बताया ठग
जीतन राम मांझी के बयान पर कि 'एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ठगा है. हम पार्टी अकेले 2020 का चुनाव लड़ेंगी' भाजपा नेता ने कहा कि मांझी जी को कौन ठग सकता है, वो तो खुद ठग हैं, ब्लैकमेलर हैं. उनकी अपनी क्षमता कुछ नहीं है, परजीवी आदमी हैं, दूसरे के खाना पर जिंदा रहने वाले.

विपक्ष पर तंज
वहीं, एक सवाल के जवाब में पूर्व जमुई विधायक ने कहा कि अल्पसंख्यक भी समझ गये हैं कि उनका विकास नरेंद्र मोदी ही करेंगे. कांग्रेस 70 सालों से उन्हें ठगती आ रही है. विपक्ष के सवाल पर अजय प्रताप ने कहा कि आज की तारीख में विपक्ष है ही कहां? विपक्ष में कुछ बचा कहां? जिंदा रहने के लिए सभी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Intro:जमुई भाजपा नेता पूर्व विधायक अजय प्रताप ने विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर जोरदार हमला किया साथ ही 370 , 35 ए और तीन तलाक मामले पर जदयू नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह से पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल माकुल जबाब नहीं मिलने पर दोनों के बचाव में खड़े हो गए


Body:जमुई " भाजपा नेता जमुई पूर्व विधायक अजय प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर अजीबोगरीब बयान देने के साथ - साथ विपक्ष पर हमला किया लेकिन नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बचाव में खड़े हो गए "

जमुई दर असल etv bharat ने जमुई भाजपा नेता पूर्व विधायक से कुछ सवाल पुछे जिसका जबाब भाजपा नेता ने इस प्रकार दिया

सवाल नं0 1 , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 370 , 35 ए और तीन तलाक मामले पर कुछ खुलकर बोल नहीं रहे आरसीपी सिंह से जब सवाल पूछा पत्रकारों ने तो पत्रकारों को ही पढ़ने की नसीहत देने लगे

जबाब -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुछ महत्वाकांक्षा , आकांक्षा , मजबूरी रही होगी इसलिए 370 , 35 ए और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर कुछ खुलकर बोल नहीं पा रहे एनडीए गठबंधन स्मूथली चल रहा है चलता रहेगा गठबंधन में जब एक परिवार के लोग रहते है धर में रहते है ' बर्तन खनकवे करता है ' विरोध किया वॉक आउट कर गए मतलब एक तरह से समर्थन ही किया भाजपा की जीत हुई खुश है तभी तो गठबंधन में हमारे साथ है गठबंधन में रहते बहुत सारी बाते उनकी हमे या हमारी उनहें पसंद नहीं आ सकती है
आरसीपी सिंह बड़े नेता है बहुत तरह की समस्याये रहती है सबकी मन: स्थिति एक तरह नहीं नहीं रहती कहीं का गुस्सा कहीं उतार देते है लोग नाराज होंगे कुछ भड़काऊ प्रश्न पूछ लिया होगा पत्रकारों ने नेता भी इंसान होते है

सवाल नं0 2 मांझी जी का बयान आया है एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ठगा है अकेले हम पार्टी लड़ेंगी 2020 का चुनाव

जबाब -- मांझी जी को कौन ठग सकता है वो तो खुद ठग है ब्लेकमेलर है अपनी क्षमता कुछ नहीं परजीवी आदमी है दुसरे के खाना पर जिंदा रहनेवाले " जिन्ने मुड़ी उनने पुड़ी " खोजते है अपने को बादशाह समझते है भाजपा और जदयू के भरोसे चुनाव लड़े कितनी सीट लाए सब जानते है अब अकेले भी चुनाव लड़कर देख ले

एक सवाल के जबाब में भाजपा नेता जमुई पूर्व विधायक ने कहा अल्पसंख्यक भी समझ गया है हमारा विकास नरेंद्र मोदी करेंगे कोंग्रेस 70 वर्षो से ठगते आ रहा था
आज के तारीख में विपक्ष है कहां विपक्ष में कुछ बचा कहां जिंदा रहने के लिए सभी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है

" तेजस्वी और तेजप्रताप का गृह नौटंकी अलग चल रहा है "

वाइट ---- भाजपा नेता जमुई विधायक अजय प्रताप

एक्सक्लुसिव खबर

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई भाजपा नेता पूर्व विधायक अजय प्रताप ने विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर जोरदार हमला किया साथ ही 370 , 35 ए और तीन तलाक मामले पर जदयू नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह से पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल माकुल जबाब नहीं मिलने पर दोनों के बचाव में खड़े हो गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.