जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार तेतरिया चोडीहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी दबंगों की ओर से हुई है. इस घटना में बाप-बेटे सहित चार लोग घायल हो गए हैं. हालत गंभीर होने पर घायलों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि मंगरार पंचायत के तेतरिया चोडीहा गांव निवासी टेनी यादव और चंदन यादव के बीच 3 डिसमिल जमीन को लेकर 3 सालों से विवाद चला रहा था. उसी मामले में पास के ही संतोषी यादव को गवाह बनाया गया. इससे नाराज गांव के दबंग प्रवृत्ति के अधिक यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग हथियार के दम पर संतोषी यादव के घर पर हमला कर दिया. साथ ही दबंगों ने आधा दर्जन से अधिक गोलीबारी भी की. जिसमें एक गोली संतोषी यादव के बड़े बेटे मुकेश यादव को लगी. जबकि दूसरी गोली छोटे बेटे आनंदी को लग गई. वहीं, इस मारपीट में कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घायल मुकेश यादव, संतोषी यादव और आनंदी यादव की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने प्रारंभिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थाने के थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.