जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत गुरुदबाद गांव में 2 दिन पूर्व नक्सली पोस्टर बरामदगी मामले में पोस्टर में नामांकित लोगों एकजुट होकर चकाई थाना पहुंचे. जहां प्रभारी थानाध्यक्ष विश्व मोहन झा से मुलाकात कर एक आवेदन दिया और पोस्टर की गहन जांच पड़ताल की मांग की.
यह भी पढ़ें - नक्सल इलाके में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, विधायक रेखा देवी ने किया उद्घाटन
दिए गए आवेदन में सभी लोगों ने कहा कि उन्हें पूरा शक है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा इस तरह का पोस्टर बाजी का काम किया गया है. ताकि लोगों में भय पैदा हो और लोग घर बार छोड़कर बाहर भाग जाएं.
यह भी पढ़ें - 19 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, बारूदी सुरंग बिछाकर उड़ाई थी पुलिस की गाड़ी
इस दौरान पोस्टर में नामांकित सभी 16 व्यक्ति ने थानाध्यक्ष जब तक पोस्टर की जांच पड़ताल करने और सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की. प्रभारी थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त किया कि पोस्टर की गहन जांच पड़ताल की जाएगी और इसमें शामिल दोषियों पर चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.