जमुई: ई/215 वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सिद्धेश्वरी में जरुरतमंदों के बीच कम्बल और मच्छरदानी का वितरण किया गया. इस मौके पर सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र ने कहा कि सीआरपीएफ लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी प्रयासरत रहती है.
ये भी पढ़ें...LIVE UPDATE: लालू यादव का दिल्ली के AIIMS में इलाज जारी, फेफड़े में संक्रमण
समाज को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसके विकास में सहयोग करना सीआरपीएफ का मुख्य मकसद है. वर्तमान समय में समाज के कुछ लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं और इसके विकास को प्रभावित कर रहे हैं. हम उन लोगों से अपील करते हैं कि आप समाज की मुख्यधारा में लौट जाएं. इसमें सीआपीएफ आपकी हर संभव सहायता करेगी.- दिनेश चंद्र, सहायक कमांडेंट
ये भी पढ़ें...बिहार में सामाजिक बदलाव के प्रणेता थे कर्पूरी ठाकुर, हिन्दी के उपयोग को बनाया था अनिवार्य
सीआरपीएफ सामाजिक दायित्वों का बखूबी निभा रही
सहायक कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद कर रही है. सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार पुरुषों और महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है. बेरोजगारी दूर करने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित कर रही है.
मौके पर कई लोग मौजूद
प्रखंड के झिकलिया, धोबिया, सिद्धेश्वरी, भेलवा, सगबरिया, लकड़ा सहित दर्जनों गांव में सीआरपीफ द्वारा जरूरतमंदों के बीच मच्छरदानी व कम्बल का वितरण किया गया. मौके पर बेलम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ग्यास अंसारी, राकेश सिंह, रसिक हेंब्रम, सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक पीपी मिश्रा, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.