जमुई: जिले में नवरात्रि को लेकर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गार्डलाइन और प्रशासन की रोक के कारण इस बार दुर्गा पूजा को लेकर बड़े पंडाल का निर्माण नहीं किया गया है और न ही मेले का आयोजन किया गया है. हालांकि पट खुलते ही श्रद्धालु जुटने लगे.
पट खुलते ही भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में प्रसिद्ध रावण वध कार्यक्रम पर भी रोक है. लेकिन पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं देखी जा रही. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में तथा शहर के महिसौडी स्थित पच मंदिर पुस्तकालय भवन सहित अन्य मंदिरों में पट खुलते ही अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
कोरोना गाइडलाइन की दी गई जानकारी
पहली बार दशहरे में कोरोना संक्रमण के कारण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं देखी जा रही है. वहीं पट खुलते ही शनिवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला. हालांकि इस दौरान वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देते देखे गए, ताकि इसके संक्रमण से शहरवासियों को बचाया जा सके.
'आस्था को देखते हुए प्रशासन को देनी चाहिए छूट'
श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है, जो शहरवासियों के हित के लिए है. लेकिन जिला प्रशासन को लोगों का आस्था देखते हुए इसमें कुछ छूट देना चाहिए ताकि श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सके. वहीं इस दौरान जिले के तमाम मंदिरों के समीप पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात देखे गए जो लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे.