जमुई: बिहार के जमुई में दबंगों द्वारा महादलित परिवार से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मजदूरी करने से मना करने पर गांव के ही दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर चारों का इलाज कर रहे हैं. मामला सोमवार की देर रात सोनो थाना क्षेत्र के पैरा गांव का है.
पढ़ें-Jamui News: तीन बच्चे की मां से अश्लील हरकत कर रहे युवक को पकड़ा, पोल में बांधकर कूटा
'मजदूरी करने से मना किया तो दबंगों ने पीटा' : पीड़ित परिवार की माने तो पैरा गांव निवासी दबंगों ने नंदकिशोर रविदास को सोमवार की सुबह मजदूरी करने के लिए बुलाया था. हालांकि नंदकिशोर ने मजदूरी करने से मना कर दिया. जिससे नाराज दबंगों ने सोमवार रात नंदकिशोर के साथ मारपीट कीा. इसी दौरान जब उसे बचाने उसकी विकलांग बहन और परिवार के सदस्य पहुंचे तो उनकी साथ भी आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की.
जमुई में महादलित परिवार से मारपीट का आरोप : घटना के बाद सभी घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां सभी की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए देर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही सोनो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
"चार लोगों की पिटाई की सूचना मिली थी. फिलहाल घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन दिए जाने के बाद उसके आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."-चितरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, सोनो