ETV Bharat / state

जमुई: लायंस क्लब के युवा बने कोरोना वॉरियर्स, DM और SP ने की उसके काम की प्रशंसा - shramik special train

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जमुई लायंस क्लब के सदस्यों ने जमुई रेलवे स्टेशन को सेनेटाइज किया. साथ ही मजदूरों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया. इसी कारण से जिलाधिकारी ने इन युवाओं की तारीफ की.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:23 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:14 PM IST

जमुई: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के दादरी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों को लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पहुंची. प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद लायंस क्लब से सदस्यों ने स्पेशल ट्रेन, स्टेशन और बसों को सेनेटाइज किया.

इसके अलावे लायंस क्लब से सदस्यों ने पुलिस वाहन, स्वास्थ्यकर्मियों और मजदूरों को भी सेनेटाइज किया. साथ ही जरूरतमंद मजदूरों को पानी मुहैया करवाया. हालांकि प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर रखा था.

जमुई
प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर लायंस क्लब से सदस्यों ने किया स्टेशन को सेनेटाइज

डीएम और एसपी ने की क्लब के सदस्यों की तारीफ
इस मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में लायंस क्लब ने जो जज्बा दिखाया है. वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा यह जानते हुए कि मजदूर हाई रिस्क जोन से आ रहे हैं. इसके बावजूद इन युवाओं ने सेनेटाइजेशन का काम किया. इसके लिए इनलोगों की जितनी तारीफ की जाए, वह कम होगा. इसके अलावे एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से लायंस क्लब के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. ताकि उनका हौसला बुलंद रहे और आगे भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करते रहें.

जमुई
मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी

पत्र और कैप देकर किया जाएगा सम्मानित
प्रवासी मजदूरों के आगमन के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जमुई के युवा, डीएम और एसपी ने इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसके लिए पत्र और कैप देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. वहीं, सचिव लायन श्रीकांत केशरी ने कहा कि इस वक्त अगर प्रशासनिक महकमे के लोग जान जोखिम में डालकर काम कर सकते हैं तो हमलोग क्यों नहीं.

जमुई: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के दादरी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों को लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पहुंची. प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद लायंस क्लब से सदस्यों ने स्पेशल ट्रेन, स्टेशन और बसों को सेनेटाइज किया.

इसके अलावे लायंस क्लब से सदस्यों ने पुलिस वाहन, स्वास्थ्यकर्मियों और मजदूरों को भी सेनेटाइज किया. साथ ही जरूरतमंद मजदूरों को पानी मुहैया करवाया. हालांकि प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर रखा था.

जमुई
प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर लायंस क्लब से सदस्यों ने किया स्टेशन को सेनेटाइज

डीएम और एसपी ने की क्लब के सदस्यों की तारीफ
इस मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में लायंस क्लब ने जो जज्बा दिखाया है. वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा यह जानते हुए कि मजदूर हाई रिस्क जोन से आ रहे हैं. इसके बावजूद इन युवाओं ने सेनेटाइजेशन का काम किया. इसके लिए इनलोगों की जितनी तारीफ की जाए, वह कम होगा. इसके अलावे एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से लायंस क्लब के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. ताकि उनका हौसला बुलंद रहे और आगे भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करते रहें.

जमुई
मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी

पत्र और कैप देकर किया जाएगा सम्मानित
प्रवासी मजदूरों के आगमन के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जमुई के युवा, डीएम और एसपी ने इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसके लिए पत्र और कैप देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. वहीं, सचिव लायन श्रीकांत केशरी ने कहा कि इस वक्त अगर प्रशासनिक महकमे के लोग जान जोखिम में डालकर काम कर सकते हैं तो हमलोग क्यों नहीं.

Last Updated : May 22, 2020, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.