ETV Bharat / state

जमुई: प्रेमी ने प्रेमिका की बारात में मचाया उत्पात, परिजनों ने की थाने में शिकायत - प्रेमी ने किया हंगामा

जमुई में कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी में हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक उसने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद लड़की के पिता ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है.

jamui
jamui
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:21 PM IST

जमुई(चंद्रमंडीह): जिले में प्रेम-प्रसंग के कारण एक प्रेमी ने शादी समारोह में बवाल किया. बताया जाता है कि अपनी प्रेमिका की शादी किसी दूसरे लड़के से हो जाने से नाराज एक युवक ने प्रेमिका के बारात में आए वाहन का शीशा तोड़ दिया और जमकर हंगामा मचाया. घटना गुरुवार की रात चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कियाजोड़ी पंचायत अंतर्गत बदया गांव की है.

इस संबंध में बताया जाता है कि बदया गांव के घुटर दास की बेटी की शादी के लिए देवघर से बारात आई थी. शादी की तैयारी पूरी हो गई थी. सिंदूर दान होने वाला था. सभी बाराती पहुंच चुके थे. लेकिन इसी बीच गांव के ही चंदन दास ने वहां पहुंचकर हंगामा किया. वह बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा. उसने कहा कि वह घुटर दास की बेटी से प्रेम करता है और उससे शादी करेगा. जिसके बाद शादी में हो-हंगामा मच गया.

गाड़ियों में की तोड़फोड़
कथित प्रेमी चंदन ने बारात में आए कई वाहनों का शीशा भी तोड़ डाला. जिसके बाद पूरे बरात में हो हंगामा मच गया. हालांकि इस दौरान लड़की के पिता ने सूझबूझ से काम लेते हुए किसी तरह बारातियों का स्वागत किया और बेटी की शादी कर बेटी को विदा कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में लड़की के पिता घुटर दास ने चंदन पर हंगामा और डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं. जबकि कथित प्रेमी चंदन दास के पिता सहदेव दास ने भी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वे लोग रात में घुटर दास की बेटी की शादी थे.
इस दौरान उनलोगों ने चंदन की हत्या करने की कोशिश की.

मामले की जांच जारी
शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गांव वालों और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं पुलिस गांव पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है.

जमुई(चंद्रमंडीह): जिले में प्रेम-प्रसंग के कारण एक प्रेमी ने शादी समारोह में बवाल किया. बताया जाता है कि अपनी प्रेमिका की शादी किसी दूसरे लड़के से हो जाने से नाराज एक युवक ने प्रेमिका के बारात में आए वाहन का शीशा तोड़ दिया और जमकर हंगामा मचाया. घटना गुरुवार की रात चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कियाजोड़ी पंचायत अंतर्गत बदया गांव की है.

इस संबंध में बताया जाता है कि बदया गांव के घुटर दास की बेटी की शादी के लिए देवघर से बारात आई थी. शादी की तैयारी पूरी हो गई थी. सिंदूर दान होने वाला था. सभी बाराती पहुंच चुके थे. लेकिन इसी बीच गांव के ही चंदन दास ने वहां पहुंचकर हंगामा किया. वह बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा. उसने कहा कि वह घुटर दास की बेटी से प्रेम करता है और उससे शादी करेगा. जिसके बाद शादी में हो-हंगामा मच गया.

गाड़ियों में की तोड़फोड़
कथित प्रेमी चंदन ने बारात में आए कई वाहनों का शीशा भी तोड़ डाला. जिसके बाद पूरे बरात में हो हंगामा मच गया. हालांकि इस दौरान लड़की के पिता ने सूझबूझ से काम लेते हुए किसी तरह बारातियों का स्वागत किया और बेटी की शादी कर बेटी को विदा कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में लड़की के पिता घुटर दास ने चंदन पर हंगामा और डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं. जबकि कथित प्रेमी चंदन दास के पिता सहदेव दास ने भी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वे लोग रात में घुटर दास की बेटी की शादी थे.
इस दौरान उनलोगों ने चंदन की हत्या करने की कोशिश की.

मामले की जांच जारी
शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गांव वालों और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं पुलिस गांव पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.