ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने MLC चुनाव में भितरघात से किया इंकार, नीतीश कुमार पर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया - ईटीवी न्यूज

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने एमएलसी चुनाव में भितरघात की आशंकाओं काे खारिज करते हुए दावा किया कि सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन का संगठन भीतर से जुड़ा हुआ है. सभी ने मिलजुलकर इस चुनाव की तैयारी की. पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह
बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:58 AM IST

जमुई: जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) ने बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC elections) में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व एमएलसी जदयू नेता संजय प्रसाद खुद की जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. चुनाव में भितरघात की आशंका को श्रेयसी सिंह ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन का संगठन है. भीतर से जुड़ा हुआ है. चाहे वह जदयू के लोग हो या भाजपा के, सभी ने मिलजुलकर इस चुनाव की तैयारी की है.

ये भी पढ़ें: बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 3 विधायकों पर FIR

जिस पद रहेंगे नीतीश, बिहार के विकास के बारे में सोचेंगे: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कभी राष्ट्रपति बनने तो कभी राज्यसभा जाने की चर्चा पर बीजेपी एमएलए श्रेयसी सिंह ने हंसते हुए कहा कि वे जिस पद पर भी रहेंगे, उसको सुशोभित करेंगे. बिहार के विकास के लिए सोचते रहेंगे. बिहारियों के लिए और क्या कर सकते हैं, नए तरीके से उसकी चिंता उनको लगी रहेगी. सीनियर लीडर इस बारे में निर्णय लेंगे. जो निर्णय लिया जाऐगा, वह बिहार के हित में ही होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: औरंगाबाद में बैलट पेपर बाहर ले जाने का प्रयास, DM ने FIR दर्ज करने का दिया निर्देश

विजय सिन्हा और नीतीश कुमार प्रकरण: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सदन तीखी बहस पर उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह का माहौल बन जाता है. अच्छी बात ये है कि तुरंत ही दोनों ने मिलकर समस्या का समाधान कर लिया. स्वस्थ वातावरण तो तभी बनेगा, जब इस तरह के बहस के बाद भी चर्चा आगे बढ़ सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) ने बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC elections) में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व एमएलसी जदयू नेता संजय प्रसाद खुद की जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. चुनाव में भितरघात की आशंका को श्रेयसी सिंह ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन का संगठन है. भीतर से जुड़ा हुआ है. चाहे वह जदयू के लोग हो या भाजपा के, सभी ने मिलजुलकर इस चुनाव की तैयारी की है.

ये भी पढ़ें: बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 3 विधायकों पर FIR

जिस पद रहेंगे नीतीश, बिहार के विकास के बारे में सोचेंगे: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कभी राष्ट्रपति बनने तो कभी राज्यसभा जाने की चर्चा पर बीजेपी एमएलए श्रेयसी सिंह ने हंसते हुए कहा कि वे जिस पद पर भी रहेंगे, उसको सुशोभित करेंगे. बिहार के विकास के लिए सोचते रहेंगे. बिहारियों के लिए और क्या कर सकते हैं, नए तरीके से उसकी चिंता उनको लगी रहेगी. सीनियर लीडर इस बारे में निर्णय लेंगे. जो निर्णय लिया जाऐगा, वह बिहार के हित में ही होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: औरंगाबाद में बैलट पेपर बाहर ले जाने का प्रयास, DM ने FIR दर्ज करने का दिया निर्देश

विजय सिन्हा और नीतीश कुमार प्रकरण: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सदन तीखी बहस पर उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह का माहौल बन जाता है. अच्छी बात ये है कि तुरंत ही दोनों ने मिलकर समस्या का समाधान कर लिया. स्वस्थ वातावरण तो तभी बनेगा, जब इस तरह के बहस के बाद भी चर्चा आगे बढ़ सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.