जमुई: जिले के चकाई थाना इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की कुलहाड़ी से पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को पकड़कर बिजली के खंभे में रस्सी से बांध दिया और घटना की सूचना चकाई थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया और आरोपी बेटे मुनीलाल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.
पूरी घटना चकाई थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव की है, जहां के निवासी मुनीलाल सोरेन ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी देते हुये अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा ने बताया कि मुनीलाल सोरेन बराबर शराब के नशे में धुत रहता था और पैसा घटने पर अपने 70 वर्षीय बूढ़ी मां से हमेशा पैसे मांगा करता था. पैसा नहीं मिलने पर वो अपनी मां की पिटाई कर देता था.
कुल्हाड़ी की बट से पीट-पीटकर हत्या
इस बार भी ऐसा ही हुआ. उसकी मां के पास फूटी कौड़ी नहीं थे. पैसा नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर मुनीलाल ने कुल्हाड़ी की बट से अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया. पीटते-पीटते उसने अपनी मां की हत्या कर दी.
आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने खदेड़ कर मुनीलाल को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे घर के आगे बिजली के खंभे से बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. आरोपी को गिरफ्तार कर जम्मू जेल भेजा जा रहा है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.