ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी ठोकर, मौके पर ही मौत

जमुई में एनएच-333 पर एक सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चरकापत्थर थानाक्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के कोदवरिया, लालपुर निवासी 45 वर्षीय योगेन्द्र राम उर्फ जोगी राम के रूप में हुई है.

road accident in jamui
road accident in jamui
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:35 PM IST

जमुई: एनएच-333 सोनो चकाई मार्ग पर चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप रविवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चरकापत्थर थानाक्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के कोदवरिया, लालपुर निवासी 45 वर्षीय योगेन्द्र राम उर्फ जोगी राम के रूप में हुई है.

मजदूरी कर परिवार चलाता था मृतक
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को किसी काम को लेकर साइकिल से सोनो बाजार आया था. इसके बाद तकरीबन दो बजे के करीब वह घर लालपुर लौट रहा था.

तभी एनएच पर चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी साइकिल में ठोकर मार दी. इस घटना में वह सड़क के बाई ओर जा गिरा और जमीन से उसका सिर टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से नहीं संभल रहा देश, PM के रूप में नीतीश को देखना चाहते हैं लोग: जेडीयू नेता

राहगीरों ने सड़क किनारे मृतक की लाश को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी. एएसआई मोहम्मद तैयब, जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

जमुई: एनएच-333 सोनो चकाई मार्ग पर चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप रविवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चरकापत्थर थानाक्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के कोदवरिया, लालपुर निवासी 45 वर्षीय योगेन्द्र राम उर्फ जोगी राम के रूप में हुई है.

मजदूरी कर परिवार चलाता था मृतक
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को किसी काम को लेकर साइकिल से सोनो बाजार आया था. इसके बाद तकरीबन दो बजे के करीब वह घर लालपुर लौट रहा था.

तभी एनएच पर चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी साइकिल में ठोकर मार दी. इस घटना में वह सड़क के बाई ओर जा गिरा और जमीन से उसका सिर टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से नहीं संभल रहा देश, PM के रूप में नीतीश को देखना चाहते हैं लोग: जेडीयू नेता

राहगीरों ने सड़क किनारे मृतक की लाश को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी. एएसआई मोहम्मद तैयब, जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.