ETV Bharat / state

लॉक डाउन में कैंसिल हो रही शादियां, लग्न के समय गुलजार रहने वाले बाजारों में पसरा है सन्नाटा - कैंसिल हो रही शादियां

पहले से फिक्स शादियां कैंसिल हो रही है. वहीं, व्यवसायी, पंडित, बैंड बाजा, टेंट और हलवाई इससे काफी प्रभावित हुए हैं. लॉक डाउन के बढ़ने से लगातार शुभ कार्य स्थगित किए जा रहे हैं. तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:46 PM IST

Updated : May 16, 2020, 11:51 PM IST

गोपालगंजः लॉक डाउन के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद रहने के साथ-साथ मांगलिक कार्य और शादी-विवाह भी बंद है. शादी विवाह के मौसम में कभी गुलजार रहने वाला पुरानी बाजार में इस साल लग्न के समय में सन्नाटा पसरा है. कभी इस बाजार में लोगो की भीड़ उमड़ती थी. यहां लोग दूल्हा-दुलहन के लिए जोड़े, टोपी, मौर खरीदते लेकिन यहां फिलहाल वीरानगी पसरी है. वहीं, व्यवसायियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

gopalganj
बंद पड़ी कपड़ा की दुकानें

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. इसके कारण शुभ कार्य भी स्थगित करने पड़ रहे हैं. मार्च से लेकर मई माह तक शादी विवाह की शुभ लग्न होता है. हर तरफ बारात में बैंड बाजा की धुन सुनाई देती देती थी, बाजारों भीड़ उमड़ती थी. लोग शादी के समान खरीदने बाजार में पहुंचते. लेकिन वर्तमान हालात के कारण सब बंद है.

पेश है एक रिपोर्ट

व्यवसायीओं को हो रहा नुकसान

व्यासायी रामप्रवेश राय ने बताया कि इस समय में बाजारों में काफी भीड़ लगती थी. लोग शादी विवाह के खरीदारी में लगे रहते लेकिन बाजार अब खाली पड़ा है. वहीं, दुकानदारों के समाने विकट समस्या उतपन्न हो गई है. लॉक डाउन के कारण कमाई का सीजन भी गुजर रहा है. पंडित विजय मणि तिवारी के मुताबिक वैशाख शुक्ल पक्ष में 15 लग्न था. जबकि आषाढ़ माह में 25 लग्न है. अधिकाधिक लग्न होने के कारण शादियां अधिक होती है. पहले से तय शादी स्थगित हो गए हैं. वहीं, शादी स्थगित होने से पंडितों के सामने भी समस्या उत्पन्न हो गई है.

gopalganj
लॉक डाउन में सुनसान पुरानी बाजार

गोपालगंजः लॉक डाउन के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद रहने के साथ-साथ मांगलिक कार्य और शादी-विवाह भी बंद है. शादी विवाह के मौसम में कभी गुलजार रहने वाला पुरानी बाजार में इस साल लग्न के समय में सन्नाटा पसरा है. कभी इस बाजार में लोगो की भीड़ उमड़ती थी. यहां लोग दूल्हा-दुलहन के लिए जोड़े, टोपी, मौर खरीदते लेकिन यहां फिलहाल वीरानगी पसरी है. वहीं, व्यवसायियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

gopalganj
बंद पड़ी कपड़ा की दुकानें

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. इसके कारण शुभ कार्य भी स्थगित करने पड़ रहे हैं. मार्च से लेकर मई माह तक शादी विवाह की शुभ लग्न होता है. हर तरफ बारात में बैंड बाजा की धुन सुनाई देती देती थी, बाजारों भीड़ उमड़ती थी. लोग शादी के समान खरीदने बाजार में पहुंचते. लेकिन वर्तमान हालात के कारण सब बंद है.

पेश है एक रिपोर्ट

व्यवसायीओं को हो रहा नुकसान

व्यासायी रामप्रवेश राय ने बताया कि इस समय में बाजारों में काफी भीड़ लगती थी. लोग शादी विवाह के खरीदारी में लगे रहते लेकिन बाजार अब खाली पड़ा है. वहीं, दुकानदारों के समाने विकट समस्या उतपन्न हो गई है. लॉक डाउन के कारण कमाई का सीजन भी गुजर रहा है. पंडित विजय मणि तिवारी के मुताबिक वैशाख शुक्ल पक्ष में 15 लग्न था. जबकि आषाढ़ माह में 25 लग्न है. अधिकाधिक लग्न होने के कारण शादियां अधिक होती है. पहले से तय शादी स्थगित हो गए हैं. वहीं, शादी स्थगित होने से पंडितों के सामने भी समस्या उत्पन्न हो गई है.

gopalganj
लॉक डाउन में सुनसान पुरानी बाजार
Last Updated : May 16, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.