गोपालगंज: विजयीपुर थाना क्षेत्र के चमखा पंचायत के मठिया मुसहर टोली गांव में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. जिसके बाद फिर गुरुवार को इसी मामले में पिता-पुत्र की मौत हो गई. इस घटना के बाद डीएम और एसपी घटनास्थल का लागतार निरीक्षण कर जांच करने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें - 'PMCH होगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, न्याय के साथ विकास पर सरकार गंभीर'
'शराब कांड से कोई लेना देना नहीं'
दरअसल, विजयीपुर के मझौलिया गांव से दो और लोगों की मौत होने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. वहीं, इस दोनों मौत को भी स्थानीय लोग शराब कांड से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा है कि मृतकों में पिता-पुत्र शामिल हैं. जिनकी मौत गुरुवार को तथाकथित शराब कांड से कोई लेना देना नहीं है. मतृक की पहचान विजयीपुर के मंझवालिया गांव के सटे सिकटिया गांव के अवध यादव और उनके बेटे काशी यादव के रूप में की गई है.
'विजयीपुर के मंझवालिया चिमनी भट्टे पर दो मजदूरों की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन घटना के बाद दो और की मौत हो गई है. इसका जांच कराया जा रहा है. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही स्वयं अंतिम संस्कार कर दिया है. जिसकी वजह से मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. 55 वर्षीय अवध यादव की मौत हार्ट अटैक से हुई है. जबकि उसी सदमें से उनके बेटे की भी मौत हो गई है.'-डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम
यह भी पढ़ें - गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
'दोनों मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक शराब से पीने से मरने की पुष्टि नहीं हुई है. मृतकों के बिसरा रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.'- आनंद कुमार, एसपी