गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएमडी कॉलेज जलालपुर के छात्रों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब विद्यालय प्रशासन ने उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं होने की बात कही. इसके बाद छात्रा ने दोपहर में ही एनएच-28 को भटवा मोड़ के पास जाम कर दिया.
इस दौरान छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने विद्यालय पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
घंटो बाधित रहा यातायात
छात्रों के हंगामे के कारण एनएच-28 का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. हंगामें की सूचना पर पहुंची कुचायकोट पुलिस और बीडीओ दीपचंद जोशी ने छात्रों को काफी समझाया. जिसके बाद छात्र शांत हुए. छात्रों का कहना था कि 1200 सौ छात्रों का एडमिशन हुआ है. जिसमें मात्र 365 छात्रों का ही एडमिट कार्ड आया है. उनका आरोप था कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ो छात्र का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
छात्रों ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
छात्रों ने बताया की एडमिट कार्ड नहीं मिला तो कॉलेज में उग्र प्रदर्शन करेंगे. कॉलेज हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि छात्रों के मामले को संज्ञान लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.