गोपालगंज: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान को बुजुर्ग महिलाओं को समर्पित किया गया. प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर विशेष रूप से अधिक से अधिक महिलाओं को टीका लगाया गया. जिले में 39 जगह पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. सभी केद्रों को आकर्षक रूप दिया गया.
यह भी पढ़ें- दलित महिलाओं की सफलता की कहानी, बेरंग जिंदगी में कुछ इस तरह भरा रंग
टीकाकरण केंद्र पर आने वाली बुजुर्ग महिलाओं का आदर व सम्मान के साथ स्वागत किया गया तथा उनका टीकाकरण कराया गया. टीका लेने के बाद अधिकतर महिलाओं ने चिकित्सा कर्मियों को धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद भी दिया. तीसरे चरण में कोविड-19 का टीका उन लोगों को दिया जा रहा है जो 60 साल से अधिक की उम्र के हैं या 45-59 साल की उम्र के हैं और किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं.
की गई थी एम्बुलेंस की व्यवस्था
महिला दिवस को लेकर प्रत्येक प्रखंड में 500 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. महिला दिवस के नाते महिलाओं के बैठने और पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी. वहीं, चलने में अक्षम और सुदूर क्षेत्रों की महिलाओं के लिए वाहन की भी की व्यवस्था रखी गई. टीकाकरण सुबह 9 बजे शुरू हुआ. सभी टीकाकरण केंद्र पर आवश्यक दवाओं व एम्बुलेंस की सुविधा सुनिश्चित की गई थी.
सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है. 2021 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को "महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना" की थीम पर मनाया जा रहा है. इस वर्ष यह थीम कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य देखभाल, श्रमिकों, इनोवेटर आदि के रूप में दुनियाभर में महिलाओं के योगदान को हाईलाइट करने के लिए रखा गया है.
"जिले के अधिकतर टीकाकरण केंद्र पर सिर्फ महिला कर्मियों को ही ड्यूटी पर लगाया गया था ताकि महिलाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके और आसानी से उनका टीकाकरण किया जा सके."- डॉ टीएन सिंह, सिविल सर्जन
प्रत्येक केंद्र पर तैनात थे मेडिकल आफिसर
डीआईओ डॉ शक्ति कुमार सिंह ने कहा "टीकाकरण केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर समेत महिला कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी. उस क्षेत्र की सभी महिलाओं को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर ही टीकाकरण कराया गया. टीकाकरण सत्र स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी की व्यवस्था थी. महिलाओं के अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर के द्वारा सहयोग किया गया.
महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने महिलाकर्मीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सदर अस्पताल की एएनएम, जीएनएम, आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया.