गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट (Loot In Gopalgan) का घटना को अंजाम दिया गया है. घटना नगर थाना के सुंदरपट्टी नहर के पास रविवार की देर रात की है. रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर विशाल सिंह घटना की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. विशाल सिंह ने बताया कि वह शादी समारोह से लौटने के दैरान रास्ते में ही नगर थाना के सुंदरपट्टी नहर के पास हथियार के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम दिया. पर्स में रखे हजारों रुपये कैश व दो मोबाइल फोन आदि लूट लिए.
यह भी पढ़ेंः अररिया में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर
रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर हैं विशाल सिंहः रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह ने बताया कि वे गोपालगंज शहर के वीएम मैदान के पास रहते हैं. डीसीआई विशाल सिंह की वर्तमान में सिवान डिवीजन में पोस्टिंग हैं. पीड़ित विशाल कुमार सिंह ने बताया कि वे बीती रात शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे. जहां से लौटने के बाद जब वे सुंदर पट्टी के रास्ते गोपालगंज लौट रहे थे इसी दौरान नगर थाना के सुंदरपट्टी नहर के पास लूटपाट को अंजाम दिया.
बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाटः बताया कि शादी लौटने के दौरान रात करीब 8:30 बजे बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद हथियार के बल पर बदमाशों ने दो मोबाइल फोन, पर्स में रखे हजारों रुपए कैश, जरूरी डॉक्यूमेंट और अन्य कीमती सामान लूट लिए. पीड़ित अधिकारी ने घटना के बाद नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.